नई दिल्ली। इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम में 28 जुलाई से राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games 2022) शुरु होने जा रहा है। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल (Indian Contingent) की घोषणा की हैं. इस दल में टोटल 322 सदस्य हैं, जिनमें से 215 खिलाड़ी और 107 अधिकारी व सहायक कर्मचारी शामिल हैं.
राष्ट्रमंडल खेलों के लिए बर्मिंघम जाने वाले भारतीय दल का ऐलान करते हुए IOA महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि ‘हम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अपना सबसे मजबूत दल भेज रहे हैं. हम निशानेबाजी में हमेशा बेहद मजबूत रहे है लेकिन यह इवेंट इस बार इन खेलों का हिस्सा नहीं है. इसके बावजूद हम पिछली बार के मुकाबले इस बार बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हैं.’ आखिरी बार राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन गोल्ड कोस्ट में हुआ था. यहां भारत अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर रहा था.
बता दें कि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए घोषित भारतीय दल में ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन, पीवी सिंधू जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं. इनके साथ ही रवि कुमार दहिया, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, मनिका बत्रा, हिमा दास और अमित पंघाल भी इस दल का हिस्सा बने हैं. भारतीय टीम के दल का प्रमुख भारतीय मुक्केबाजी संघ (BFI) के उपाध्यक्ष राजेश भंडारी को बनाया गया हैं.
गौरतलब है कि इस बार राष्ट्रीमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ी इस बार 15 खेलों और चार पैरा खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे. टीम को मुक्केबाजी, भारोत्तोलन, बैडमिंटन और कुश्ती में ज्यादा पदक आने की उम्मीद है. हॉकी और महिला क्रिकेट में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें है. राष्ट्रमंडल खेल गांव आधिकारिक रूप से 23 जुलाई को खुलेगा. भारतीय दल यहां पांच अलग-अलग जगहों पर रहेगा.
क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टॉप 3 में शामिल हुआ भारत, पाकिस्तान को पछाड़ा
तेज गेंदबाज ने कोहली को किया गलत साबित, ओवल में आया बुमराह नाम का तूफान
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…