नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलो में पहली बार महिला क्रिकेट का आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट के पहले दिन मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होना खेला गया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहले मुकाबले पर अपना मजबूत पकड़ बनाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाडियों ने इस […]
नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलो में पहली बार महिला क्रिकेट का आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट के पहले दिन मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होना खेला गया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहले मुकाबले पर अपना मजबूत पकड़ बनाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाडियों ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। खासतौर पर गार्डनर ने अकेल दम पर टीम इंडिया इस मैच में हरा दिया।
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स के अपने मुकाबले में टीम इंडिया को तीन विकेट से हरा दिया है। ये मैच काफी रोमांचक रहा। एक बार ऐसा लग रहा था कि भारत इस मुकाबले को आसानी से जीत जाएगा लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज गार्डनर ने जीत छीन ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 154 रन बनाए।
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा ने जबरदस्त पारी खेली। कौर ने इस मैच में अपना अर्धशतक भी जमाया लेकिन ये भारतीय टीम के जीत के काम नहीं आ पाया। विपक्षी टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 19 ओवर में 7 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। भारत की तरफ से शुरूआत में ही गेंदबाज रेनुका सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट ले लिए थे लेकिन इसके बाद भारत को कोई भी गेंदबाज ज्यादा प्रभाव नही छोड़ पाया। इसी कारण टीम इंडिया ने इस इवेंट में हार के साथ शुरूआत की है।
बता दें कि राष्ट्रमंडल खेलो में पहली बार महिला क्रिकेट टीमों को शामिल किया गया है। इसलिए हरमनप्रीत के कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बाहर ही गोल्ड मेडल जीतने के इरादे से उतरी थी। लेकिन उसे अपना पहला मुकाबला हारना पड़ा। भारतीय टीम को कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम सामना किया हैं।