नई दिल्ली: वेटलिफ्टिंग में जेरेमी लालरिनुंगा का मुकाबला शुरू होने पर उन्होंने स्नैच में अपने पहले प्रयास में 130 किलोग्राम वजन उठाने का फैसला किया। वेटलिफ्टिंग के 67 किग्रा भारवर्ग स्पर्धा में स्नैच राउंड के मुकाबले समाप्त हो गया। भारत के जेरेमी लालरिनुंगा पहले स्थान पर थें। उन्होंने पहले प्रयास में 136 किलो वजन उठाया […]
नई दिल्ली: वेटलिफ्टिंग में जेरेमी लालरिनुंगा का मुकाबला शुरू होने पर उन्होंने स्नैच में अपने पहले प्रयास में 130 किलोग्राम वजन उठाने का फैसला किया। वेटलिफ्टिंग के 67 किग्रा भारवर्ग स्पर्धा में स्नैच राउंड के मुकाबले समाप्त हो गया। भारत के जेरेमी लालरिनुंगा पहले स्थान पर थें। उन्होंने पहले प्रयास में 136 किलो वजन उठाया था। दूसरे प्रयास में जेरेमी ने 140 किलो भार उठाया। तीसरे प्रयास में उन्होंने 143 किलो उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे। इस तरह स्नैच राउंड में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 140 किलो रहा। वह दूसरे स्थान पर नाइजीरिया के इडिडिओंग जोसेफ से 10 किलो आगे थें।
क्लीन एंड जर्क में जेरेमी लालरिनुंगा ने शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने पहले प्रयास में 154 किग्रा भार उठाया। हालांकि, भारत के लिए बुरी खबर थी कि जेरेमी अपने पहले प्रयास में चोटिल हो गए थे इसके बावजूद उन्होंने भारत को दूसरा गोल्ड दिलाया।
जेरेमी क्लीन एंड जर्क में अपने दूसरे प्रयास में 160 किग्रा भार उठाने में सफल रहे थे। इस तरह उनका कुल स्कोर 300 किलो हो गया था। वह दूसरे स्थान पर चल रहे खिलाड़ी से 20 किलो आगे रहे थें।
जेरेमी क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में 165 किग्रा भार उठाना चाहते थे, लेकिन वह नाकाम रहे। एक बार फिर से जेरेमी चोटिल हो गए। वह पीछे की ओर गिर गए। उनका कुल स्कोर 300 रहा था।
जेरेमी लालरिनुंगा ने इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा कर लिया है। वह बर्मिंघम में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले पुरुष एथलीट हैं। उनसे पहले महिलाओं में मीराबाई चानू ने स्वर्ण जीता था।
वेटलिफ्टिंग में भारत का यह पांचवां पदक है। मीराबाई चानू और लालरिनुंगा के स्वर्ण के अलावा बिंदियारानी देवी ने रजत, संकेत सरगर ने रजत और गुरुराजा पुजारी ने कांस्य पदक जीता है।