गोल्ड कोस्ट: 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में दो दिन में वेटलिफ्टिंग में चार पदक जीतने के बाद भारत ने शनिवार को पांचवा पदक अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट खेल गांव में कॉ़मनवेल्थ गेम्स 2018 की स्पर्धाएं आयोजित की जा रही है. ओपनिंग सेरेमनी के बाद आज तीसरे दिन भी भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. 77 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के वेटलिफ्टर सतीश शिवलिंगम ने स्वर्ण पदक जीत लिया है. उन्होंने कुल 317 किलोग्राम वजन उठाया जिसमें उन्होंने स्नैच में 144 और क्लीन एंड जर्क में 173 किलोग्राम का वजन उठाया और सोना अपने नाम कर लिया. यह लगातार तीसरा दिन है जब किसी वेटलिफ्टर ने भारत के लिए सोना जीता हो. 77 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के वेटलिफ्टर सतीश शिवलिंगम ने स्वर्ण पदक जीत लिया है. उन्होंने कुल 317 किलोग्राम वजन उठाया जिसमें उन्होंने स्नैच में 144 और क्लीन एंड जर्क में 173 किलोग्राम का वजन उठाया और सोना अपने नाम कर लिया. यह लगातार तीसरा दिन है जब किसी वेटलिफ्टर ने भारत के लिए सोना जीता हो. पहले दिन भारत की मीराबाई चानू ने भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाला. जबकि दूसरी दिन वेटलिफ्टिंग में संगीता चानू ने भारत को गोल्ड मेडल दिलवाया. इसके दीपक लाठेर ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा है. गोल्ड कोस्ट में अबतक भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया है. सतीश शिवलिंगम के गोल्ड जीतने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
कॉमनवेल्थ खेलों के तीसरे दिन (7अप्रैल) भारतीय एथलीट कैसा प्रदर्शन करते हैं. इस पर हर किसी की नजरें टिकी हैं. तीसरे दिन भी भारत के कई अहम मुकाबले हैं. इसमें सबसे अहम मुकाबला हॉकी का है जिसमें भारत और पाकिस्तान की पुरुष टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला आज सुबह 10.02 मिनट पर शुरू होगा. यह मुकाबला काफी रोचक होने वाला है क्योंकि कॉमनवेल्थ में 8 साल बाद भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. इससे पहले साल 2010 में दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थीं.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…