गोल्ड कोस्टः जैसा कि पहले से ही उम्मीद थी, वेटलिफ्टर साइखोम मीराबाई चानू ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिला दिया है. उन्होंने 48 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. मीराबाई चानू ने कुल 196 किलो वजन उठाया. चानू ने स्नैच में 86 किलो और क्लीन एंड जर्क में 110 किलो का वजन उठाया. इसी के साथ उन्होंने नया कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड भी बनाया. इस गोल्ड मेडल के साथ भारत पदक तालिका में भी पहले स्थान पर आ गया है. इसके साथ आज भारोत्तलन में भारत को दोहरी सफलता मिल गई. भारत की बेटी ने मीराबाई चानू ने जैसी ही देश को गोल्ड मेडल दिलाया उसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया.
इससे पहले वेटलिफ्टर गुरुराजा ने 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने 56 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता और भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. गुरुराजा ने कुल 249 किलो का भार उठाकर यह मेडल अपने नाम किया. गुरुराजा की शुरुआत के बाद मीराबाई के इस स्वर्णिम सफलता ने भारतीय दल का भी आत्मविश्वास बढ़ाया है.
हालांकि भारत का इस प्रतियोगिता में आरंभ शुभ नहीं रहा. फेवरिट मानी जा रही भारतीय महिला हॉकी टीम को वेल्स ने एक कड़े मुकाबले में 3-2 से हरा दिया. भारत को इस मुकाबले में 15 से अधिक पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह इसमें से सिर्फ एक को ही गोल में तब्दील कर पाई. यह अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में वेल्स का भारतीय टीम पर महज पहली जीत है.हालांकि दूसरी तरफ भारतीय बैडमिंटन और टेबल टेनिस टीम ने जीत के साथ शुरुआत की.
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…