नई दिल्ली. भारत की पुरूष टेबल टेनिस टीम ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया को 3-0 से मात दी. भारत की तरफ से अचंता शरत कमल और हरमीत देसाई ने एकल मुकाबलों में जीत दर्ज की तो वहीं देसाई और साथियान ने युगल मुकाबला अपने नाम किया. पहले एकल मैच में भारत के हरमीत देसाई ने मलेशिया के चीन फेंग लियोंग को 11-4, 12-10, 11-6 से आसानी से हराकर 1-0 की बढ़त दिलाई. पहला मैच खेलने उतरे देसाई ने ची फेंग को 11-4, 12-10, 11-6 से हराया. अंचता ने मुहाम्मद अशरफ हक को 11-7, 11-8, 11-6 से हराया. देसाई और साथियान की जोड़ी ने जावेन चूंग और ची फेंग की जोड़ी को 11-7, 11-6 से करारी शिकस्त देकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.
इससे पहले भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने भी शनिवार को मलेशिया को हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भारतीय महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया को 3-0 से करारी शिकस्त दी. भारत की तरफ से मनिक बत्रा, मधुरिका पाटकर ने एकल वर्ग के मुकाबलों में जीत हासिल की. वहीं युगल वर्ग में मौमा दास और मधुरिका की जोड़ी ने जीत दर्ज करते हुए भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया. मनिका ने पहले मैच में यिंग हो को 11-9, 11-7, 11-7 से मात देते हुए भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई. वहीं मधुरिका ने कारेन लिन को 7-11, 11-9, 11-9, 11-3 से हराकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया. युगल मुकाबले में मौमा और मधुरिका की जोड़ी ने एइ जिन ती और यिंग हो की जोड़ी को 11-8, 10-12, 11-8, 11-7 से करारी शिकस्त दे भारत का स्कोर 3-0 कर दिया. इसके बाद के दोनों एकल मुकाबलों की जरूरत नहीं पड़ी और भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली.
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…