नई दिल्ली. भारत की पुरूष टेबल टेनिस टीम ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया को 3-0 से मात दी. भारत की तरफ से अचंता शरत कमल और हरमीत देसाई ने एकल मुकाबलों में जीत दर्ज की तो वहीं देसाई और साथियान ने युगल मुकाबला अपने नाम किया. पहले एकल मैच में भारत के हरमीत देसाई ने मलेशिया के चीन फेंग लियोंग को 11-4, 12-10, 11-6 से आसानी से हराकर 1-0 की बढ़त दिलाई. पहला मैच खेलने उतरे देसाई ने ची फेंग को 11-4, 12-10, 11-6 से हराया. अंचता ने मुहाम्मद अशरफ हक को 11-7, 11-8, 11-6 से हराया. देसाई और साथियान की जोड़ी ने जावेन चूंग और ची फेंग की जोड़ी को 11-7, 11-6 से करारी शिकस्त देकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.
इससे पहले भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने भी शनिवार को मलेशिया को हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भारतीय महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया को 3-0 से करारी शिकस्त दी. भारत की तरफ से मनिक बत्रा, मधुरिका पाटकर ने एकल वर्ग के मुकाबलों में जीत हासिल की. वहीं युगल वर्ग में मौमा दास और मधुरिका की जोड़ी ने जीत दर्ज करते हुए भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया. मनिका ने पहले मैच में यिंग हो को 11-9, 11-7, 11-7 से मात देते हुए भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई. वहीं मधुरिका ने कारेन लिन को 7-11, 11-9, 11-9, 11-3 से हराकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया. युगल मुकाबले में मौमा और मधुरिका की जोड़ी ने एइ जिन ती और यिंग हो की जोड़ी को 11-8, 10-12, 11-8, 11-7 से करारी शिकस्त दे भारत का स्कोर 3-0 कर दिया. इसके बाद के दोनों एकल मुकाबलों की जरूरत नहीं पड़ी और भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…