Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Commonwealth Games 2018: टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष और महिला टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया

Commonwealth Games 2018: टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष और महिला टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया

भारत की पुरूष टेबल टेनिस टीम ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

Advertisement
CWG 2018: टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष और महिला टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई
  • April 7, 2018 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारत की पुरूष टेबल टेनिस टीम ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया को 3-0 से मात दी. भारत की तरफ से अचंता शरत कमल और हरमीत देसाई ने एकल मुकाबलों में जीत दर्ज की तो वहीं देसाई और साथियान ने युगल मुकाबला अपने नाम किया. पहले एकल मैच में भारत के हरमीत देसाई ने मलेशिया के चीन फेंग लियोंग को 11-4, 12-10, 11-6 से आसानी से हराकर 1-0 की बढ़त दिलाई. पहला मैच खेलने उतरे देसाई ने ची फेंग को 11-4, 12-10, 11-6 से हराया. अंचता ने मुहाम्मद अशरफ हक को 11-7, 11-8, 11-6 से हराया. देसाई और साथियान की जोड़ी ने जावेन चूंग और ची फेंग की जोड़ी को 11-7, 11-6 से करारी शिकस्त देकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.

इससे पहले भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने भी शनिवार को मलेशिया को हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भारतीय महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया को 3-0 से करारी शिकस्त दी. भारत की तरफ से मनिक बत्रा, मधुरिका पाटकर ने एकल वर्ग के मुकाबलों में जीत हासिल की. वहीं युगल वर्ग में मौमा दास और मधुरिका की जोड़ी ने जीत दर्ज करते हुए भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया. मनिका ने पहले मैच में यिंग हो को 11-9, 11-7, 11-7 से मात देते हुए भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई. वहीं मधुरिका ने कारेन लिन को 7-11, 11-9, 11-9, 11-3 से हराकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया. युगल मुकाबले में मौमा और मधुरिका की जोड़ी ने एइ जिन ती और यिंग हो की जोड़ी को 11-8, 10-12, 11-8, 11-7 से करारी शिकस्त दे भारत का स्कोर 3-0 कर दिया. इसके बाद के दोनों एकल मुकाबलों की जरूरत नहीं पड़ी और भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली.

Commonwealth Games 2018: मीराबाई और संजीता चानू ने गोल्ड कोस्ट में जीता गोल्ड, मणिपुर सरकार देगी 15-15 लाख रुपये

Commonwealth Games 2018: वेटलिफ्टिंग में भारत को गोल्ड दिलाने वाली संजीता चानू को उम्मीद, मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड!

https://youtu.be/AX5eKG-HwiY

Tags

Advertisement