वेटलिफ्टर संजीता चानू द्वारा वेटलिफ्टिंग की 53 किलो स्पर्धा में गोल्ड जीतने के बाद भारत के दीपक लाठेर ने भी वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीता. उन्होंने पुरुषों की 69 किलो की स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता.
गोल्डकोस्टः 21वें कॉमनवेल्थ खेलों में वेटलिफ्टिंग इवेंट में भारत का शानदार प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है. वेटलिफ्टर संजीता चानू द्वारा वेटलिफ्टिंग की 53 किलो स्पर्धा में गोल्ड जीतने के बाद भारत के दीपक लाठेर ने भी वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीता. उन्होंने पुरुषों की 69 किलो की स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता. 69 किलो कैटेगरी में भारत के दीपक लाठेर ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. दीपक ने स्नैच में 136 और क्लीन एंड जर्क में 159 किलोग्राम वजन उठाया. आखिरी प्रयास में उन्होंने 160 किलोग्राम का वजन उठाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई. इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल वेल्स के ग्रेथ इवांस और सिल्वर श्रीलंका के दिशानायके ने जीता. उन्होंने कुल 295 किलोग्राम वजन उठाया. इसके साथ ही भारत की वेटलिफ्टिंग में पदकों की कुल संख्या चार हो गई है. जिसमें दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल है. दीपक के पदक जीतने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
इससे पहले दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए शानदार रही और संजीता चानू ने गोल्ड मेडल जीता. संजीता चानू ने 53 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के लिए एक और स्वर्ण पदक जीत लिया है. उन्होंने कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ यह पदक जीता. चानू ने कुल 192 किलो का भार उठाया. इसमें उन्होंने स्नैच में 84 और क्लीन एंड जर्क में 108 किलो का भार उठाया और कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया. सिल्वर मेडल पापुआ न्यू गिनी की लाउ डिका ताउ और ब्रांज मेडल कनाडा की रचेल लेब्लांग के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ खेलों के पहले दिन भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन अच्छा रहा.
Fourth Medal for India at #GC2018. Congratulations to Deepak Lather for winning a Bronze in Weightlifting (Men's, 69 Kg Category) #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 6, 2018
Deepak lather another champion clinched Bronze medal pic.twitter.com/5hBVol21mk
— Sanjay Manhas … संजय मन्हास ।।। (@ManhasManhas98) April 6, 2018
#ProudMoment for🇮🇳 as #TeamIndia at the @GC2018 bags another Medal in #Weighlifting! #DeepakLather was all emotional after missing out on the Gold by just 4kgs! Nevertheless, the nation is proud of you Deepak!#GC2018 #GC2018Weightlifting #Congratulations to #Gareth & #Indika pic.twitter.com/jvUwJ8T8A2
— Team India (@WeAreTeamIndia) April 6, 2018
Indian weightlifters make the country proud again! We applaud weightlifter #DeepakLather on winning bronze at the #CommonWealthGames2018. The inspiring youth representing India has made the country gleam with pride. #GC2018Weightlifting pic.twitter.com/vRAdxbPa9o
— Indian Youth Congress (@IYC) April 6, 2018
Congratulations #DeepakLather on winning the Bronze medal for India at #GC2018 as he wins the medal by lifting a total of 295 kg. pic.twitter.com/zUhQXBPgnb
— AAP (@AamAadmiParty) April 6, 2018