Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India CWG 2018 Day 3 Schedule: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खेले जाने वाले मुकाबले का पूरा शेड्यूल

India CWG 2018 Day 3 Schedule: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खेले जाने वाले मुकाबले का पूरा शेड्यूल

India CWG 2018 Day 3 Schedule: कॉमनवेल्थ गेम के तीसरे दिन यानि सात अप्रैल को भारतीय खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम में हॉकी, बास्केटबॉल, साइकिलिंग, जिमनास्टिक्स, बटरफ्लाई मुक्केबाजी टेनिस वेटलिफ्टिंग में पदक जीतने के लिए दमखम दिखाएगा. सात अप्रैल को भारत को इन खेलों में पदक की उम्मीदें होंगी. Men’s Hockey India vs Pakistan, Manjeet Singh, Manorama Devi Cycling, Yogeshwar Singh Gymnastics, Mixed Badminton team quarterfinals

Advertisement
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खेले जाने वाले मुकाबले का पूरा शेड्यूल
  • April 2, 2018 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. 4 अप्रैल से शुरू होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. पिछले कुछ सालों के टूर्नामेंट में भारत हॉकी टीम ने हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है. इस बार गोल्ड कोस्ट में भारत को स्वर्ण पदक की सबसे अधिक उम्मीदें हॉकी पर टिकी हैं. कॉमनवेल्थ खेलों के 21वें संस्करण में 4 अप्रैल को उद्घाटन समारोह के बाद, 5 अप्रैल से खेलों का आयोजन शुरू होने के बाद 15 अप्रैल तक चलेगा. 221 खिलाड़ियों के साथ कॉमनवेल्थ खेलों में भाग लेने पहुंचा भारतीय दल 18 खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करेगा.

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम मनप्रीत सिंह की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी. पूल बी में जगह पाने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड, मलेशिया, पाकिस्तान और वेल्स से भिड़ंत होगी. पिछले दो कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया से हार कर दूसरे नंबर पर रहने वाली भारतीय हॉकी टीम, इस बार ग्रुप स्टेज को पार कर नॉकआउट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात देकर गोल्ड जीतने की उम्मीद से गोल्ड कोस्ट में मैदान पर उतरेगी. कॉमनवेल्थ गेम के तीसरे दिन यानि सात अप्रैल को भारतीय खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम में हॉकी, बास्केटबॉल, साइकिलिंग, जिमनास्टिक्स, बटरफ्लाई मुक्केबाजी टेनिस वेटलिफ्टिंग में पदक जीतने के लिए दमखम दिखाएगा.जानिए सात अप्रैल को किन-किन खेलों में भारत को होंगी पदक की उम्मीदें.

Commonwealth Games 2018 Day 3, India Full Schedule and Fixtures

भारत बनाम इंग्लैंड
इवेंट: पुरुष बास्केटबॉल
समय: दोपहर 1:03 PM

भारत बनाम मलेशिया
इवेंट: महिला बास्केटबॉल
समय: 2:03 PM

भारत बनाम पाकिस्तान
इवेंट: पुरुषों हॉकी
समय: 10:02 AM

एथलीट: मनजीत सिंह
इवेंट: साइकिलिंग (पुरुषों की 4000 मीटर इंडिविजुअल मुकाबला)
समय: 3:54 PM (फाइनल)

एथलीट: सनुराज पी
इवेंट: साइकिलिंग (पुरुषों का स्प्रिंट)
समय: 9: 56 AM (क्वालिफिकेशन), 10:43 AM (क्वार्टरफाइनल), 2: 10 PM (सेमीफ़ाइनल), 4:14 PM (फाइनल)

एथलीट: रणजीत सिंह
इवेंट: साइकिलिंग (पुरुषों का स्प्रिंट)
समय: 9: 56 AM (क्वालिफिकेशन), 10:43 AM (क्वार्टरफाइनल), 2: 10 PM (सेमीफ़ाइनल), 4:14 PM (फाइनल)

एथलीट: साहिल कुमार
इवेंट: साइकिलिंग (पुरुषों का स्प्रिंट)
समय: 9: 56 AM (क्वालिफिकेशन), 10:43 AM (क्वार्टरफाइनल), 2: 10 PM (सेमीफ़ाइनल), 4:14 PM (फाइनल)

एथलीट: अमृथा रगुनाथ
इवेंट: साइकिलिंग (महिला प्वाइंट रेस)
समय: 10:28 AM (क्वालिफिकेशन), 2:46 PM (फाइनल)

एथलीट: सोनाली चांग
इवेंट: साइकिलिंग (महिला प्वाइंट रेस)
समय: 10:28 AM (क्वालिफिकेशन), 2:46 PM (फाइनल)

एथलीट: मनोरमा देवी
इवेंट: साइकिलिंग (महिला प्वाइंट रेस)
समय: 10:28 AM (क्वालिफिकेशन), 2:46 PM (फाइनल)

एथलीट: डेबोराह हीरोल्ड
इवेंट: साइकिलिंग (महिला 500 मीटर टाइम ट्रायल)
समय: 3: 29 PM

एथलीट: अलीना रेजी
इवेंट: साइकिलिंग (महिला 500 मीटर टाइम ट्रायल)
समय: 3: 29 PM

एथलीट: राकेश पत्रा
इवेंट: जिमनास्टिक्स (इंडिविजुअल ऑल अराउंड)
समय: 4:39 AM

एथलीट: योगेश्वर सिंह
इवेंट: जिमनास्टिक्स (इंडिविजुअल ऑल अराउंड)
समय: 4:39 AM (फाइनल)

एथलीट: आशीष कुमार
इवेंट: जिमनास्टिक्स (इंडिविजुअल ऑल अराउंड)
समय: 4:39 AM (फाइनल)

एथलीट: प्रणति दास
इवेंट: जिमनास्टिक्स (महिला इंडिविजुअल ऑल अराउंड)
समय: 12:11 AM (फाइनल)

एथलीट: प्रणति नायक
इवेंट: जिमनास्टिक्स (महिला इंडिविजुअल ऑल अराउंड)
समय: 12:11 AM (फाइनल)

एथलीट: अरुणा रेड्डी
इवेंट: जिमनास्टिक्स (महिला इंडिविजुअल ऑल अराउंड)
समय: 12:11 AM (फाइनल)

एथलीट: साजन प्रकाश
इवेंट: पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई
समय: 3:07 PM (फाइनल)

एथलीट: श्रीहरि नटराज
इवेंट: तैराकी (पुरुष 50 मीटर बैकस्ट्रोक)
समय: 6:45 AM (1st Heat), 3:49 PM (1 सेमीफाइनल)

एथलीट: सतीश शिवलिंगम
इवेंट: वेटलिफ्टिंग (पुरुष 77 किग्रा)
समय: 5:12 AM

एथलीट: वंदना गुप्ता
घटना: वेटलिफ्टिंग (महिला 63 किग्रा)
समय: 9: 42 AM

एथलीट: रागाला वेंकट राहुल
घटना: वेटलिफ्टिंग (पुरुष 85 किग्रा)
समय: 2:12 PM

इवेंट: मिक्स बैडमिंटन टीम क्वार्टरफाइनल

इवेंट: मुक्केबाजी पुरुष प्रारंभिक राउंड
समय: 7:30 am – 11 am और 2 pm – 5:30 pm

घटना: मुक्केबाजी महिलाएं प्रारंभिक राउंड
समय: 7:30 am – 11 am और 2 pm – 5:30 pm

इवेंट: टेबल टेनिस (टीम ग्रुप और नॉकआउट स्टेज)
समय: 4:00am -10:00 am और 11:30 am -4:30 pm

घटना: स्क्वैश (एकल प्रारंभिक)
समय: 8:00 am – 12 am और 1:30 pm-5:00 pm

CWG 2018: बैडमिंटन की हर स्पर्धा में भारत जीत सकता है मेडल, यह रहा पूरा शेड्यूल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: भारत के ये पांच शूटर्स जो गोल्ड पर लगा सकते हैं निशाना

Tags

Advertisement