Advertisement
  • होम
  • खेल
  • CWG 2018: कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटर जीतू राय ने भारत को दिलाया 8वां गोल्ड मेडल, लोग कर रहे जमकर तारीफ

CWG 2018: कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटर जीतू राय ने भारत को दिलाया 8वां गोल्ड मेडल, लोग कर रहे जमकर तारीफ

भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले जीतू राय और निशानेबाज ओम मिथरवाल द्वारा ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
शूटर जीतू राय ने भारत को दिलाया 8वां गोल्ड
  • April 9, 2018 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गोल्ड कोस्ट: कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन भी भारत की शुरुआत शानदार रही. भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले जीतू राय और निशानेबाज ओम मिथरवाल द्वारा ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जीतू राय को बधाई दी है. भारत के जीतू और ओम ने बेहतरीन निशाने लगाए. भारत के अनुभवी निशानेबाज जीतू राय ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पांचवें दिन भारत को आठवां गोल्ड मेडल दिलाया. बेलमोंट शूटिग सेंटर में आयोजित पुरुषों की 10 मीयर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में जीतू ने स्वर्ण पदक जीता, वहीं भारत के एक अन्य निशानेबाज ओम मिथारवल ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. जीतू ने फाइनल में कुल 235.1 अंक हासिल किए. इसके साथ ही उन्होंने इस स्पर्धा का नया रिकॉर्ड भी कायम किया. मिथारवल ने 214.3 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता. इस स्पर्धा का रजत पदक ऑस्ट्रेलिया के कैरी बेल ने हासिल किया. उन्होंने कुल 233.5 अंक हासिल किए. ओम मिथारवल ने क्वालीफाइंग राउंड में 584 का स्कोर करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों के रिकार्ड की बराबरी की. यह रिकार्ड भी भारतीय निशानेबाज समरेश जंग ने 2006 राष्ट्रमंडल खेलों में स्थापित किया था. शूटिंग में यह भारत का दूसरा स्वर्ण पदक है, जबकि सभी खेलों में मिलाकर यह देश के लिए आठवां स्वर्ण पदक है.

इसके साथ ही भारत ने 8 गोल्ड, 3 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज के साथ कुल 15 मेडल हासिल कर लिए हैं और मेडल टैली में वह तीसरे नंबर पर है. इससे पहले सोमवार को वेटलिफ्टिंग में प्रदीप सिंह ने पुरुषों के 105 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता. प्रदीप ने कुल 352 किलोग्राम वजन उठाया. उन्होंने स्नैच में 152 और क्लीन एंड जर्क में 200 किलोग्राम वजन उठाकर यह मेडल जीता. वेटलिफ्टिंग में भारत का यह कुल 9वां पदक है.

https://twitter.com/MajorPoonia/status/983180444819771393

LIVE CWG 2018, Day 5: शूटर जीतू राय ने जीता गोल्ड, मेहुली घोष ने दिलाया सिल्वर, अपूर्वी को ब्रॉन्ज

CWG 2018: कॉमनवेल्थ में मेरी कॉम ने किया पदक पक्का, अब गोल्ड मेडल पर है नजर

Tags

Advertisement