2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद सुशील का यह पहला बड़ा टूर्नामेंट है. सुशील ने सालभर बाद 2016 रियो ओलिंपिक में वापसी करनी चाही थी, लेकिन फेडरेशन ने उन्हें शामिल नहीं किया. पिछले साल चयन ट्रायल में सुशील के कथित सर्मथकों ने उनके विपक्षी प्रवीण राणा से और उनके भाई से मारपीट भी की थी, जिसके बाद यह मामला काफी गर्मा गया था.
नई दिल्ली. 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के स्वर्ण जीतने की सबसे बड़ी उम्मीद दो बार के पहलवान सुशील कुमार का नाम अब एंट्री लिस्ट में जुड़ गया है. दरअसल इससे पहले गेम्स शुरू होने से होने से ठीक पहले उनका नाम एंट्री लिस्ट में नहीं था, जिससे उनका इस टूर्नामेंट में खेलना संदेहजनक लग रहा था लेकिन अब उनके भाग लेने रास्ता साफ हो गया है. दो बार के ओलिपिंक मेडलिस्ट और 74 किग्रा फ्री स्टाइल कैटेगरी में पदक के मजबूत दावेदार का नाम फाइनल लिस्ट में ना होने से भारतीय दल भी हैरान था.नई दिल्ली. 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के स्वर्ण जीतने की सबसे बड़ी उम्मीद दो बार के पहलवान सुशील कुमार का नाम अब एंट्री लिस्ट में जुड़ गया है. दरअसल इससे पहले गेम्स शुरू होने से होने से ठीक पहले उनका नाम एंट्री लिस्ट में नहीं था, जिससे उनका इस टूर्नामेंट में खेलना संदेहजनक लग रहा था लेकिन अब उनके भाग लेने रास्ता साफ हो गया है. दो बार के ओलिपिंक मेडलिस्ट और 74 किग्रा फ्री स्टाइल कैटेगरी में पदक के मजबूत दावेदार का नाम फाइनल लिस्ट में ना होने से भारतीय दल भी हैरान था.
भारतीय रेसलिंग फेडरेशन और भारत ओलिंपिक संघ पहले इस बारे में अनजान था, लेकिन जब उनको इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को उठाएंगे. सुशील इस समय जॉर्जिया ने ट्रेनिंग कर रहे है और उन्होंने डब्ल्यूएफआई को गुरुवार शाम को कई बार कॉल किए था. वहीं आईओए अध्यक्ष नरिंदर ध्रुव बत्रा ने कहा कि गेम्स के लिए उन्हें सुशील का एक्रीडेशन मिला था और इसके साथ यह भी पुख्ता हो गया है कि उनका नाम डेलीगेशन रजिस्ट्रेशन मीटिंग के लिए भी शामिल है. जहां आयोजन समिति ने आखिरी सूची दी है. बत्रा ने आकस्मिक अधिकारियों से सब कुछ सही होने के बाद भी यहां हो रही गलती के बारे में पता करने को कहा है.
VIDEO: हरमनप्रीत कौर ने एक हाथ से लिया ऐसा कैच, देखकर आप कह उठेंगे- वाह
Cricket Amazing Facts: जब सर डॉन ब्रेडमैन ने सिर्फ 3 ओवर में ठोक दिया था शतक
https://youtu.be/OxuelxelhMg