ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ खेलों के चौथे दिन भी भारत का प्रदर्शन शानदार रहा. 10 मीटर एयर राइफल की पुरुष स्पर्धा में रवि कुमार ने कांस्य पदक जीता है.
गोल्ड कोस्ट: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ खेलों के चौथे दिन भी भारत का प्रदर्शन शानदार रहा. 10 मीटर एयर राइफल की पुरुष स्पर्धा में रवि कुमार ने कांस्य पदक जीता है. ऑस्ट्रेलिया के डेन सैम्पसन ने 245 अंकों के साथ स्वर्ण और बांग्लादेश के अब्दुल्ला हेल बाकी ने 244.7 अंकों के साथ रजत पदक जीता. भारत के रवि कुमार 224.1 अंक हासिल किए. इस वर्ग में रवि कुमार और दीपक कुमार पदक की रेस में थे. रवि कुमार एक समय रजत पदक जीतते नजर आ रहे थे, लेकिन आखिरी में उन्हें कांस्य से ही संतोष करना पड़ा. दीपक और रवि ने क्वालिफिकेशन दौर में शीर्ष-2 में स्थान हासिल कर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन फाइनल में केवल रवि कुमार ही कांस्य पदक पर कब्जा जमा पाए. दीपक कुमार पदक जीतने से चूक गए और उन्हें छठा स्थान प्राप्त हुआ.
रवि ने फाइनल में कुल 224.1 अंक हासिल किए और वो तीसरे स्थान पर रहे. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक आस्ट्रेलिया की झोली में गयाय ऑस्ट्रेलिया के डेन सेम्पसन ने कुल 245 अंक हासिल कर शीर्ष पर रहे और उन्होंने गोल्ड पर कब्जा जमाया. बांग्लादेश के बाकी अबदुल्ला हेल को 224.7 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. उन्होंने रजत पदक पर कब्जा जमाया. उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे 28 वर्षीय रवि कुमार पिछले कॉमनवेल्थ खेलों में चौथे स्थान पर रहे थे. रवि कुमार भारतीय वायु सेना में कार्यरत हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. रवि ने मैक्सिको में आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक हासिल किया था.
Ravi Kumar clinches bronze for India in 10 m air rifle in #CWG2018 which takes our medals count to 10 with 6 gold,2 silver and 2 bronze!!! pic.twitter.com/zMSiI4pTH4
— Sparsh Gupta (@SparshG84223413) April 8, 2018
CWG 2018: वेटलिफ्टिंग में भारत को एक और पदक, विकास ठाकुर ने जीता कांस्य
CWG 2018: वेटलिफ्टर पूनम यादव ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता
https://youtu.be/AX5eKG-HwiY