Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Commonwealth Games 2018: कॉमनवेल्थ गेम में वेटलिफ्टिंग में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाने वाली संजीता चानू का कुछ ऐसा रहा है जीवन

Commonwealth Games 2018: कॉमनवेल्थ गेम में वेटलिफ्टिंग में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाने वाली संजीता चानू का कुछ ऐसा रहा है जीवन

संजीता मणिपुर की हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि मीराबाई की तरह संजीता की भी आदर्श कुंजारानी देवी ही हैं. भारतीय रेलवे की कर्मचारी 24 वर्षीय संजीता चानू स्वभाव से शर्मीली बताई जाती हैं, लेकिन जब वो मैदान पर उतरती हैं तो उनका दूसरा ही रूप नजर आता है.

Advertisement
Indian weightlifter Khumukcham Sanjita Chanu Profile, Biography, Age, Family and Records
  • April 6, 2018 9:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में एक बार फिर देश की बेटी ने भारत के खाते में दूसरा स्वर्ण पदक दिलवाया है. पहले दिन मीराबाई चानू के भारत को स्वर्ण पदक जीताया था आज दूसरे दिन कॉमनवेल्थ गेम में भारत की संजीता चानू ने देश के लिए दूसरा गोल्ड मेडल हासिल किया. संजीता चानू ने वेट लिफ्टिंग में गोल्ड जीता है. इस तरह से भारत के खाते में तीन मेडल आ गए हैं.कॉमनवेल्थ गेम के दूसरे दिन भारतीय वेटलिफ्टर संजीता चानू ने महिलाओं के 53 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता. संजीता ने कुल 192 किलो भार उठा कर यह उपलब्धि हासिल की. यह संजीता का लगातार दूसरे राष्टमंडल खेलों में दूसरा पदक है. पिछली बार ग्लासगो में उन्होंने 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था .कॉमनवेल्थ गेम में भारत की बेटियों को दबदबा जारी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक इस गेम में दो गोल्ड मेडल आए हैं और ये दोनों गोल्ड मेडल भारत की बेटियों ने ही दिलाए हैं.

संजीता मणिपुर की हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि मीराबाई की तरह संजीता की भी आदर्श कुंजारानी देवी ही हैं. भारतीय रेलवे की कर्मचारी 24 वर्षीय संजीता चानू स्वभाव से शर्मीली बताई जाती हैं, लेकिन जब वो मैदान पर उतरती हैं तो उनका दूसरा ही रूप नजर आता है. 20 साल की उम्र में संजीता ने 48 किग्रा वर्ग में 173 किग्रा वजन उठाकर ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. संजीता ने जब ग्लास्गो में गोल्ड मेडल जीता था, तब मीराबाई चानू को सिल्वर से संतोष करना पड़ा था. वो पहले 48 किग्रा वर्ग में खेलती थीं, लेकिन अब 53 किग्रा वर्ग में हिस्सा लेने लगी हैं. हालांकि निजी स्तर पर संजीता अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देख चुकी हैं. कई मेडल जीत चुकी संजीता 2017 में उस समय भी सुर्ख़ियों में आई थीं जब अर्जुन पुरस्कार पाने वालों की सूची में उनका नाम शामिल नहीं था.

इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अर्जुन अवॉर्ड तो संजीता को नहीं मिला लेकिन उन्होंने अपना जवाब पिछले साल कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 53 किलोवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर दिया.

Commonwealth Games 2018: कॉमनवेल्थ गेम में भारत की बेटियों का दबदबा जारी, संजीता चानू ने वेटलिफ्टिंग में जीता गोल्ड मेडल

Tags

Advertisement