IPL : बैंगलोर और हैदराबाद के बीच टक्कर, जाने पिच रिपोर्ट

हैदराबाद : आईपीएल का 65वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है वहीं स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. इस पिच की औसत स्कोर की बात करे तो पहली पारी का स्कोर 158 रन है. लेकिन पिछला […]

Advertisement
IPL : बैंगलोर और हैदराबाद के बीच टक्कर, जाने पिच रिपोर्ट

Vivek Kumar Roy

  • May 18, 2023 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

हैदराबाद : आईपीएल का 65वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है वहीं स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. इस पिच की औसत स्कोर की बात करे तो पहली पारी का स्कोर 158 रन है. लेकिन पिछला मुकाबला हाई स्कोरिंग था. इस मैदान पर आईपीएल के 70 मैच खेले गए है जिसमें 31 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद सबसे नीचले पायदान पर है वहीं बैंगलोर 5वें स्थान पर बरकरार है.

हैदराबाद के कप्तान हैं मार्करम

सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी एडन मार्करम कर रहे है. उनकी कप्तानी में हैदराबाद की टीम मौजूदा सीजन में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. अगर बल्लेबाजी की बात करे तो कप्तान मार्करम के अलावा कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं चल रहा है. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला अभी तक खामोश है. वहीं राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास करिश्मा नहीं कर पाए है. हैदराबाद के गेंदबाज भी काफी लचर प्रदर्शन किए है. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में तेज गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पा रहे है. तेज गेंदबाज उमरान मलिक पिछले कुछ मैचों से बाहर चल रहे है. हैदराबाद की स्पिन गेंदबाजी काफी कमजोर है जिसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

बैंगलोर के कप्तान हैं फाफ डु प्लेसिस

रॉयल चैंलजर्स बैंगलोर की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस कर रहे है. मौजूदा सीजन में बैंगलोर का प्रदर्शन मिला जुला रहा है. सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस अच्छी फॉर्म में है. वहीं तीन नंबर के बल्लेबाज मैक्सवेल लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है. अगर तेज गेंदबाजी की बात करे तो पिछले मैच में हेजलवुड की जगह पार्नल को टीम में शामिल किया गया था जो बढ़िया प्रदर्शन किए थे. वहीं सिराज और हर्षल पटेल भी शानदार फॉर्म में चल रहे है. स्पिन की कमान हसरंगा के हाथों में हैं.

सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….

कर्नाटक: आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, CM के लिए सिद्धारमैया के नाम पर लगेगी मुहर

Advertisement