Inkhabar logo
Google News
पुणे टेस्ट हार पर कोच गौतम गंभीर की हिटलर जैसी सख्ती, दिग्गज खिलाड़ी हुए परेशान

पुणे टेस्ट हार पर कोच गौतम गंभीर की हिटलर जैसी सख्ती, दिग्गज खिलाड़ी हुए परेशान

नई दिल्ली: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच हो रही टेस्ट सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने पिछले 12 साल से घर में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी, लेकिन गौतम गंभीर के कोच रहते हुए टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज हार का करना पड़ा है, इसी वजह से अब गौतम गंभीर तीसरे टेस्ट से पहले किसी भी खिलाड़ी की कोई मनमानी नहीं सुनना चाहते हैं. गौतम गंभीर की तरफ से टीम के लिए एक फरमान जारी किया गया है, जिससे कुछ खिलाड़ियों की परेशानी बढ़ सकती है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दोनों मैचों में हारने के बाद टीम इंडिया सीरीज गवा चुकी है, लेकिन सीरीज का तीसरा मैच अभी भी बाकि है, जो वानखेड़े में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गैतम गंभीर ने आदेश जारी कर दिया है कि वानखेड़े में खेले जाने वाले मैच से पहले 30 और 31 को होने वाले प्रैक्टिस सेशन में सभी खिलाड़ी को आना होगा. वहीं किसी भी खिलाड़ी को ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन नहीं मिलेगा.

खराब प्रदर्शन

इस सीरीज में टीम इंडिया की हार की वजह सीनियर खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन रहा, विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक का फॉर्म खराब रहा हैं. ना विराट रन बना रहे हैं और ना ही रोहित. अगर टीम इंडिया को तीसरे मैच में जीत हासिल करनी है तो इन दोनों खिलाड़ियों का रन बनाना बेहद जरूरी है.

कुछ नहीं बचता, शेविंग कराने पहुंचे राहुल गांधी को नाई ने सुनाया दुखड़ा

Tags

gautam gambhirind vs nzRohit ShamraVirat Kohli
विज्ञापन