नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित बीसीसीआई की क्रिकेट प्रशासकों की कमेटी (CoA) 7 मार्च (गुरुवार) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के साथ बैठक करेगी. इस बैठक में सीओए आईसीसी से उस देश का बहिष्कार करने करने पर चर्चा करेगी जहां पर आतंकवाद फल-फूल रहा है. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से दी गई है. सीओए और आईसीसी के बीच होनी वाली इस बैठक में सीधे तौर पर इशारा पाकिस्तान की तरफ है. आतंकवाद के मुद्दे को लेकर क्रिकेट प्रशासकों की कमेटी पाकिस्तान को क्रिकेट से अगल-थलग करने की कोशिश करेगी.
14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के चलते भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में दरार आ गई है. इस आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी.
सूत्रों के मुताबिक इसी बैठक में ये भी सुनिश्चित होगा कि भारत क्रिकेट विश्व कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा या नहीं. क्रिकेट विश्व कप 2019 में मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को मुकाबला होना है.
हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल अपना रुख पहले ही साफ कर चकी है. आईसीसी का कहना है कि विश्व कप के शेड्यूल में किसी तरह का परिवर्तन नहीं होगा.
आईसीसी ने ये कहा था कि 2019 क्रिकेट विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही हैं बातचीत के जरिए इस मुद्दे को हल किया जाएगा.
पुलवामा आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में ये मांग लगातार उठ रही है कि भारत को पाकिस्तान के साथ विश्व कप में मैच नहीं खेलना चाहिए. वहीं कई पूर्व क्रिकेटर्स सहित राज नेताओं का कहना है कि भारत को पाकिस्तान के साथ तब तक किसी भी खेल में भाग नहीं लेना चाहिए जब तक वह भारत के खिलाफ प्रयोजित आतंकवाद बंद नहीं कर देता.
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…