Advertisement
  • होम
  • खेल
  • CoA didn’t Allow Cricketers Wives on Foreign Tour: सीओए ने कहा- नहीं दी विदेशी दौरों पर क्रिकेटर्स को पत्नी या गर्लफ्रेंड ले जाने की इजाजत

CoA didn’t Allow Cricketers Wives on Foreign Tour: सीओए ने कहा- नहीं दी विदेशी दौरों पर क्रिकेटर्स को पत्नी या गर्लफ्रेंड ले जाने की इजाजत

CoA didn't Allow Cricketers Wives on Foreign Tour: सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित क्रिकेट प्रशासकीय समिति की सदस्या डायना इडुल्जी ने उन खबरों को खारिज किया है जिसमें विराट कोहली ने क्रिकेटर्स की पत्नियों या गर्लफ्रेंड्स को विदेशी दौरों पर ले जाने की मांग की थी. डायना इडुल्जी ने कहा कि अभी इस विषय पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंनें कहा कि जितनी भी मीडिया में इस तरह की खबरें आई हैं सभी बकवास हैं.

Advertisement
CoA didn't Allow Cricketers Wives on Foreign Tour: Diana Edulji said all reports are rubbishes related to Virat Kohli Indian cricketers wives and girlfriend allowed on tour
  • October 18, 2018 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित क्रिकेट प्रशासकीय समिति (सीओए) की सदस्य डायना इडुल्जी ने उन खबरों को सिरे से नकार दिया है जिनमें कहा गया गया था कि बीसीसीआई ने विदेशी दौरों पर क्रिकेटर्स को अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को साथ ले जाने की इजाजत दी है. पूर्व महिला क्रिकेटर और सीओए की सदस्य डायना एडुल्जी ने कहा कि बीसीसीआई ने अभी तक इस मामले पर कोई फैसला नहीं लिया है.

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कप्तान विराट कोहली की उस बात मान लिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि क्रिकेटर्स को पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को विदेशी दौरों पर साथ ले जाने की इजाजत दी जाए. हालांकि मीडिया में ये भी खबर आई कि क्रिकेट प्रशासकीय समिति ने क्रिकेटर्स को अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को दौरे के 10 दिन बाद साथ ले जाने की अनुमति दी है.

https://youtu.be/ZMP3eeX1PeA

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई क्रिकेट प्रशासकीय समिति की सदस्या डायना इडुल्जी ने मीडिया की इन खबरों को अफवाह बताया. पूर्व महिला क्रिकेटर डायना इडुल्जी के मुताबिक, अभी तक इस मामले पर ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है, इस मुद्दे पर विचार किया जा रहा है जिसमें अभी वक्त लग सकता है, उन्होंने आगे कहा कि मीडिया में इस तरह की जितनी भी खबरें आईं सभी निराधार हैं.

हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेटर्स की पत्नियों या गर्लफ्रेंड्स को विदेशी दौर पर साथ ले जान की बीसीसीआई से मांग की थी, विराट ने इसके अलावा मौजूदा नीति में परिवर्तन करने को भी कहा था. इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नो वाइव्स-गर्लफ्रेंड की नीति अपनाता था. इसके बाद बीसीसीआई ने पॉलिसी में परिवर्तन कर ये नियम बनाया था कि क्रिकेटर्स, कोच और सपोर्ट स्टाफ की पत्नी या गर्लफ्रेंड दो सप्ताह के लिए विदेशी दौरे पर उनके साथ रह सकती हैं.

https://youtu.be/OJOFlwKeJqw

Fan Kiss Rohit Sharma Video: मैदान में घुस कर रोहित शर्मा को फैन ने किया KISS, पत्नी रितिका सजदेह बोली- मेरे लिए चैलेंज बढ़ गया है

Ravindra Jadeja Throw India Vs West Indies: रविंद्र जड़ेजा के इस सुपरफास्ट थ्रो से घायल होने वाले थे अंपायर, मांगनी पड़ी माफी

Tags

Advertisement