Advertisement

U19 T20 WC: इस महिला क्रिकेटर के घर बधाई देने पहुंचे सीएम खट्टर, कहा- ‘हरियाणा की बेटी पर देश को गर्व…’

चंडीगढ़। भारत की युवा महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से मात देकर अंडर -19 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत के इस जीत में कप्तान शोफाली वर्मा का योगदान सबसे ज्यादा रहा। अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर टीम इंडिया […]

Advertisement
U19 T20 WC: इस महिला क्रिकेटर के घर बधाई देने पहुंचे सीएम खट्टर, कहा- ‘हरियाणा की बेटी पर देश को गर्व…’
  • January 30, 2023 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़। भारत की युवा महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से मात देकर अंडर -19 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत के इस जीत में कप्तान शोफाली वर्मा का योगदान सबसे ज्यादा रहा। अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर टीम इंडिया के कप्तान शेफाली वर्मा के घर पर गए हैं और उनको बधाई दी है।

हरियाणा के रोहतक की रहने वाली हैं शेफाली

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर अंडर-19 टी-20 क्रिकेट विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान शेफाली वर्मा के घर पर पहुंचे और उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटी शेफाली और पूरी महिला क्रिकेट टीम पर पूरे देश को गर्व है। बता दें के भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा हरियाणा के रोहतक जिले की रहने वाली हैं।

बीसीसीआई ने की पुरस्कार राशि देने की घोषणा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट के जरिए पूरी टीम और उसके सहयोगी स्टाफ को पुरस्कार राशि के रूप में 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि, ‘ अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर्स को बधाई। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। क्योंकि हमारे युवा महिला प्लेयर्स ने देश को गौरवान्वित होने का मौका दिया है। इन्होंने बिना डरे अपने साहस का परिचय दिया है। ‘

देश में विमेंस क्रिकेट आगे बढ़ रहा है

बीसीसीआई सचिव ने आगे कहा कि, ‘ देश महिलाओं का क्रिकेट आगे बढ़ रहा है और इस वर्ल्ड कप जीत ने महिला क्रिकेट के कद और कई पायदान ऊपर बढ़ा दिया है। मुझे पुरस्कार के रुप में पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ को 5 करोड़ रुपए के राशि की घोषणा करने में खुशी हो रही है। ‘

IND vs NZ: जीत के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक का बड़ा बयान- ‘ काफी देर हो गई ‘

IND vs NZ: लो स्कोरिंग मैच में 6 विकेट से जीता भारत, सूर्यकुमार ने खेला विनिंग शॉट

Advertisement