नई दिल्ली : आईपीएल का 63वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीजन में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. नियमित कप्तान केएल राहुल चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए थे उनकी जगह टीम की कप्तानी कुणाल पांड्या कर रहे है. वहीं मुंबई इंडियंस […]
नई दिल्ली : आईपीएल का 63वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीजन में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. नियमित कप्तान केएल राहुल चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए थे उनकी जगह टीम की कप्तानी कुणाल पांड्या कर रहे है. वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपनी फॉर्म की वजह से जूझ रहे है. मौजूदा सीजन में अभी तक उनके बल्ले से रन नहीं बने है.
रोहित शर्मा मुंबई इंडियस की कप्तानी कर रहे है. अगर पिछले सीजन की बात करे तो मुंबई की टीम का काफी लचर प्रदर्शन था. इस सीजन के शुरुआत में मुंबई की टीम लड़खड़ा गई थी लेकिन उसके बाद अच्छा प्रदर्शन कर रही है. तीन नंबर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फॉर्म में लौट आए है. इन्होंने आईपीएल में शतक भी लगाया है. लेग स्पिनर पीयूष चावला अच्छी गेंदबाजी कर रहे है. वहीं तेज गेंदबाज अरशद खान भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे है.
कुणाल पांड्या की कप्तानी में लखनऊ की टीम बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. लखनऊ की पूरी टीम काफी संतुलित है जिसकी वजह से टॉप-4 में बनी हुई है. सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स और डिकॉक टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे है. स्पिनर रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा शानदार गेंदबाजी कर रहे है. अगर तेज गेंदबाजी की बात करे तो नवीन-उल-हक और मोहसिन खान अच्छी गेंदबाजी कर रहे है. तेज गेंदबाज मार्क वुड आईपीएल से बाहर हो गए है इससे लखनऊ की टीम को दिक्कत हो सकती है.
अगर पॉइंट्स टेबल की बात करे तो मुंबई इंडियंस तीसने नबंर पर है वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे नंबर पर काबिज है. प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए यह मैच दोनों टीमें जीतना चाहेगी. मुंबई ने अभी तक 12 मैच खेले है. जिसमें मुंबई ने 7 में जीत और 5 मैच में हार की सामना करना पड़ा है. वहीं लखनऊ की टीम भी इतने ही मैच खेली है. जिसमें 6 में जीत और 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच का नतीजा नहीं निकला है.