IPL : गुजरात और चेन्नई के बीच भिड़ंत, बल्लेबाजों के लिए है स्वर्ग है चेपक की पिच

चेन्नई : आईपीएल का पहला क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. पॉइंट्स टेबल में गुजरात पहले स्थान पर थी वहीं चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर विराजमान थी. दोनों टीमें इस सीजन में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. चेन्नई के पास अनुभव है तो गुजरात के पास युवा खिलाड़ी है.

चेपॉक पर बरसेंगे रन

पहला क्वालीफायर मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में खाल जाएगा. इस पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है. जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी. इस पिच पर 180-200 रन आसानी से चेस हो जाता है. इसलिए जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी वो 220-230 रन बनाने की कोशिश करेगी.

चेन्नई पर भारी गुजरात

दोनों टीमें अब तक 3 मुकाबले खेली है जिसमें तीनों बार गुजरात को जीत मिली है. इस सीजन में गुजरात बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. पॉइंट्स टेबल में गुजरात पहले पायदान पर थी. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे है. इसी सीजन में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर है. मौजूदा सीजन में अभी तक ऑरेंज कैप फाफ डु प्लेसिस के पास है उम्मीद है कि आज के मैच में गिल डुप्लेसिस को पीछे छोड़ देंगे. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शानदार गेंदबाजी कर रहे है.

गुजरात के कप्तान हैं हार्दिक पांड्या

पिछली बार आईपीएल का खिताब गुजरात टाइटन्स ने जीता था. इस बार भी पॉइंट्स टेबल में गुजरात पहले नंबर पर थी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी धोनी कर रहे हैं. चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुरात गायकवाड़ शानदार फॉर्म में चल रहे है. अगर स्पिन गेंदबाजी की बात करे तो दोनों टीमों में अच्छे स्पिनर है. गुजरात की तरफ से राशिद खान और चेन्नई की तरफ से जडेजा और मोईन अली है. गुजरात टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास पर्पल कैप है.

चेन्नई को थोड़ा होम ग्राउंड का फायदा मिल सकता है. दोनों टीमें काफी संतुलित लग रही है. धोनी के पास अनुभव है तो गुजरात में युवा खिलाड़ी है.

कर्नाटक: सिद्धारमैया ने ली CM पद की शपथ, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम और 8 अन्य विधायक बने मंत्री

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Tags

Chennai Weather ForecasCSKGTGT vs CSKGT vs CSK Match Qualifier 1GT vs CSK Weather ReportGujarat Titans vs Chennai Super Kingsinkhabar sports newsIPL 2023 Qualifier 1ipl final
विज्ञापन