Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Chris Gayle With Vijay Mallya Trolled: विजय माल्या के साथ फोटो पोस्ट कर बुरे फंसे यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल, ट्विटर पर हुए ट्रोल, लोग बोले- उसको लोन मत देना

Chris Gayle With Vijay Mallya Trolled: विजय माल्या के साथ फोटो पोस्ट कर बुरे फंसे यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल, ट्विटर पर हुए ट्रोल, लोग बोले- उसको लोन मत देना

Chris Gayle Trolled On Twitter: क्रिकेट की दुनिया में यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के साथ एक तस्वीर पोस्ट करना भारी पड़ता नजर आ रहा है. क्रिस गेल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. भारतीय फैंस क्रिस गेल से विजय माल्या से पैसे वापस दिलाने की मांग कर रहे हैं. कई लोग क्रिस गेल को ट्विटर पर सलाह दे रहे हैं कि विजय माल्या को लोन मत देना नहीं तो वह भाग जाएगा.

Advertisement
Chris Gayle Trolled On Twitter
  • July 13, 2019 11:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

Chris Gayle Trolled On Twitter: क्रिकेट की दुनिया में यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के साथ एक तस्वीर पोस्ट करना भारी पड़ता नजर आ रहा है. क्रिस गेल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. भारतीय फैंस क्रिस गेल से विजय माल्या से पैसे वापस दिलाने की मांग कर रहे हैं. भारत के बैंको का हजारों करोड़ रुपए लेकर विदेश फरार हो चुके शराब कारोबारी विजय माल्या ने इन दिनों लंदन को अपना आशियाना बनाया हुआ है.

क्रिस गेल ने विजय माल्या के साथ एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया है कि ग्रेट टू कैच अप विद बिग बॉस द विजय माल्या. साथ ही क्रिस गेल ने विजय माल्या को रॉक स्टार भी बताया है. भारतीय फैंस इसी पोस्ट को लेकर गेल को ट्विटर पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. बता दें कि क्रिस गेल का विजय माल्या के साथ यह जुड़ाव कोई नया नहीं है क्योंकि आईपीएल में गेल विजय माल्या की टीम रही रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाड़ी रहे हैं. अबकी बार आईआईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के भारत के मैच के दौरान भी विजय माल्या स्टेडियम में पहुंचे थे. उस वक्त में मैदान से बाहर मौजूद भारतीयों ने माल्या वापस जाओ के नारे, माल्या पैसा वापस करों के नारे लगाए थे.

बता दें कि क्रिस गेल की विजय माल्या से मुलाकात ब्रिटिश ग्रैड पिक्स के दौरान हुई थी. गेल की माल्या के साथ यह तस्वीर उसी समय की है. भारत सरकार विजय माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018 के तहत भगोड़ा घोषित कर चुकी है. विजय माल्या भारत के बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपए लेकर विदेश भागने का आरोप है. साथ ही विजय माल्या पर फेमा के नियमों का उल्लंघन करने का भी आरोप है.

अब गेल का माल्या के साथ तस्वीर पोस्ट करना क्या हुआ भारतीय फैंस लगाता वेस्टइंडीज के इस तूफानी बल्लेबाज से माल्या से पैसा वापस कराने की मांग कर रहे हैं. कई लोग क्रिस गेल को ट्विटर पर सलाह दे रहे हैं कि विजय माल्या को लोन मत देना नहीं तो वह भाग जाएगा. यही नहीं कुछ लोग क्रिस गेल से अपील कर रहे हैं कि वह अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स गलती से भी विजय माल्या को न दें न ही उसके सामने पैसे निकालें.

https://twitter.com/CertifiedTr0ll/status/1150068544572235777

https://twitter.com/ArtistAkhi/status/1150068813049651200

वहीं कुछ लोग विजय माल्या के साथ तस्वीर पोस्ट करने को लेकर क्रिस गेल पर गुस्सा भी निकाल रहे हैं. लोगो का कहना है कि वह गेल की इस तस्वीर से काफी बुरा महसूस कर रहे हैं. कृपा करके इस आर्थिक भगोड़े को बिग बॉस न कहे. लोगों का कहना है कि हम यूनिवर्सल बॉस से कुछ बेहतर करने की उम्मीद करते हैं ऐसी तस्वीरों का नहीं.

ICC Cricket World Cup 2019 India Vs New Zealand 1st Semi Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली और रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी को नहीं भेजा सातवें नंबर पर, सहायक कोच संजय बांगड़ का था फैसला

ICC Cricket World Cup 2019 Final England vs New Zealand Online Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 फाइनल मुकाबला, ड्रीम इलेवन, प्लेइंग इलेवन

Tags

Advertisement