Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Chris Gayle Retirement From ODI: वनडे से रिटायरमेंट के ऐलान के बाद क्रिस गेल बोले- मरते दम तक यूनिवर्स बॉस मैं ही रहूंगा

Chris Gayle Retirement From ODI: वनडे से रिटायरमेंट के ऐलान के बाद क्रिस गेल बोले- मरते दम तक यूनिवर्स बॉस मैं ही रहूंगा

Chris Gayle Retirement From ODI: वेस्टइंडीज के धुआंधर सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि वह क्रिकेट विश्व कप 2019 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. तब से लेकर क्रिस के बारे में लोग बात कर रहे हैं. क्रिस गेल का कहना है कि मरते दम तक मैं यूनिवर्स बॉस बना रहूंगा.

Advertisement
Chris Gayle Retirement From ODI
  • February 18, 2019 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Chris Gayle Retirement From ODI: वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने ऐलान किया है कि वह विश्व कप 2019 के एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि क्रिस गेल इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद वनडे से रिटायरमेंट ले लेंगे. केंसिंग्टन ओवल में क्रिस गेल ने कहा कि आप एक महान व्यक्ति को देख रहे हैं. मैं दुनिया का सबसे महान खिलाड़ी हूं. मैं अब भी यूनिवर्स बॉस हूं, ये कभी नहीं बदलेगा. मैं इसे अपने साथ कब्र तक लेकर जाउंगा. विश्व कप के बाद मैं सीमा रेखा खींचना चाह रहा हूं या फिर कहूं कि इस रस्सी काटने का सोच रहा हूं? निश्चित रूप से, 50 ओवर के क्रिकेट में, विश्व कप मेरे लिए अंत है.

फिलहाल क्रिस गेल का ध्यान दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला पर है. पिछले साल भारत और बांग्लादेश के दौरे पर जाने के बाद, क्रिस गेल ने 28 जुलाई 2018 को वेस्टइंडीज के लिए आखिरी वनडे मैच खेला था. हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खराब सीजन का सामना करने के बाद जब उनका औसत 20 से कम था.

क्रिस गेल 39 साल के हो गए हैं. क्रिस गेल ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42.18 की औसत से 7214 रन बनाए हैं. जिसमें 15 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं गेल ने 284 वनडे मैच में 37.12 की औसत से 9727 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 23 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं गेल ने 56 टी-20 मैचों में 1607 रन बनाए हैं.

Alia Bhatt on Virat Kohli: आलिया भट्ट ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के लिए कही दिल की बात, इस बात पर दी बधाई

Pulwama Terror Attack: इस गुजराती कपल ने शादी से पहले पुलवामा हमले में शहीदों को याद करते हुए निकाली बारात

https://youtu.be/yQEm-C3Udkc

Tags

Advertisement