Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Chrish Gayle Photo India Vs Pakistan: वर्ल्ड कप के भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले क्रिस गेल के सूट ने लूट लिया लोगों का दिल

Chrish Gayle Photo India Vs Pakistan: वर्ल्ड कप के भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले क्रिस गेल के सूट ने लूट लिया लोगों का दिल

Chrish Gayle Photo India Vs Pakistan: रविवार को वर्ल्ड कप 2019 के भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर फैन्स में जमकर उत्साह है. इसी बीच वेस्टइंडीज के फायरब्रांड बल्लेबाज के पाकिस्तान-भारत के झंडे के डिजाइन वाले सूट ने सभी का दिल जीत लिया है.

Advertisement
chrisgayle world cup india pak
  • June 16, 2019 12:15 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2019 में रविवार 16 जून को होने जा रहे भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच का फीवर सिर्फ इन दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों को ही नहीं बल्कि इंटरनेशलन क्रिकेटर्स को भी चढ़ा हुआ है. यही वजह है कि वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल एक ऐसे स्पेशल सूट में नजर आए हैं जो पाकिस्तान और हिंदुस्तान के राष्ट्र ध्वज के डिजाइन पर बना है. गेल ने जो सूट पहना है उसके राइट साइड पर भारत और लेफ्ट साइड पर पाकिस्तान के झंडे का रंग है 

क्रिस गेल की यह फोटो आईसीसी ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर की है. वहीं क्रिस गेल ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह फोटो शेयर की है. फोटो को पोस्ट करते हुए क्रिस गेल ने लिखा है कि ”यप, मैं अपने हिंदुस्तान पाकिस्तान सूट में कमाल कर रहा हूं. मुझे यह सूट काफी ज्यादा पसंद आया और 20 सिंतबर को आने वाले मेरे जन्मदिन सेलिब्रेशन पर मैं इसे ही पहनूंगा.”

https://www.instagram.com/p/ByuuaFQFO7_/?igshid=1rt7qf3enx9oo

रविवार को इंग्लैंड की मैनचेस्टर में होने जा रहे भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर फैन्स जमकर उत्साह हैं. सोशल मीडिया पर दोनों देशों के फैन्स एक दूसरे पर हार-जीत का तंज मारकर मजे ले रहे हैं. सभी को मैच का इंतजार है लेकिन बारिश इसी बीच बड़ी मुसिबत बनी हुई है. दरअसल इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में बारिश के कारण पिछले चार मुकाबले रद्द किए जा चुके हैं. ऐसे में फैन्स को डर है कि भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान बारिश न हो जाए.

हालांकि मौसम विभाग ने क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर नहीं दी है. विभाग के अनुसार, रविवार को मैनचेस्टर में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. एक्वावेदन डॉट कॉम के मुताबिक, मैनचेस्टर में सुबह 9 बजे बारिश की हल्की बौछार मैदान को गीला कर सकती है जिसके बाद 11 बजे और 2 बजे भी बारिश हो सकती है.

ICC Cicket World Cup 2019 India Vs Pakistan: विश्व कप क्रिकेट में 16 जून को इंग्लैंड के मैनचेस्टर में भिड़ रही भारत और पाकिस्तान की टीम का क्या है मैच रिकॉर्ड, किसका पलड़ा भारी

ICC World Cup 2019 India Vs Pakistan Match: भारत-पाकिस्तान मैच का टिकट मांगने वालों को विराट कोहली की सलाह- मुझसे मत पूछो आना हो तो आ जाओ, नहीं तो घर में सबके पास अच्छी टीवी है आराम से बैठकर देखो

Tags

Advertisement