Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Chittagong Vikings vs Dhaka Dynamites Eliminator: बांग्लादेश प्रीमियर लीग के पहले एलिमिनेटर मैच में ढाका डायनामाइट्स ने चटगांव वाइकिंग्स को 6 विकेट से चटाई धूल

Chittagong Vikings vs Dhaka Dynamites Eliminator: बांग्लादेश प्रीमियर लीग के पहले एलिमिनेटर मैच में ढाका डायनामाइट्स ने चटगांव वाइकिंग्स को 6 विकेट से चटाई धूल

Chittagong Vikings vs Dhaka Dynamites Eliminator: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2019 में खेले गए पहले एलिमिनेटर मुकाबले में ढाका डायनामाइट्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. पहला एलिमिनेटर मुकाबला ढाका डायनामाइट्स और चटगांव वाइकिंग्स के बीच खेला गया.

Advertisement
Chittagong Vikings vs Dhaka Dynamites, Eliminator
  • February 4, 2019 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2019 (Bangladesh Premier League 2019) में सोमवार चार फरवरी को पहला एलिमिनेटर मुकाबला शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ढाका डायनामाइट्स और चटगांव वाइकिंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में ढाका डायनामाइट्स ने चटगांव वाइकिंग्स को 6 विकेट से मात दी. पहले एलिमिनेटर मुकाबले में चटगांव वाइकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी चटगांव वाइकिंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए. जवाब में 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ढाका डायनामाइट्स ने 16.4 ओवर में 136 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

चटगांव वाइकिंग्स की तरफ से यासिर अली ने 8, कैमरन डेलपोर्ट ने 36, शादमान इस्लाम ने 24, मुशफिकुर रहीम ने 8, मोसाद्देक हुसैन ने 40, दासुन शनाका ने 7, रोबी फ्राइलिनक 01, हार्डस विलोजेन ने 01 रन बनाया. वहीं नईम हसन 06 और अबू जैद 01 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं ढाका डायनामाइट्स की तरफ से सुनील नारायण ने चार जबकि काजी ओनिक और रूबेल हुसैन ने 1-1 विकेट हासिल किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ढाका डायनामाइट्स की तरफ से उपल थरंगा ने शानदार 51 रनों की पारी खेली. वहीं सुनील नारायण ने पहले गेंद फिर बल्ले से 31 रन बनाए. और रॉनी तालुकदार ने 20 शाकिब अल हसन ने 00 रन बनाए. वहीं नुरुल हसन 20 और कीरोन पोलार्ड 07 रन बनाकर नाबाद रहे. इस मैच में गेंद और बल्ले से कमाल के प्रदर्शन के लिए सुनील नारायण को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.

ICC ODI Ranking: आईसीसी की वनडे रैंकिंग में कुलदीप यादव को पछाड़ ट्रेंट बोल्ट निकले आगे, महेंद्र सिंह धोनी और भुवनेश्वर कुमार फिसले

India vs New Zealand: पांचवे वनडे में न्यूजीलैंड 35 रन से हारा, ये पांच खिलाड़ी रहे भारत की जीत के हीरो

Tags

Advertisement