महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, शिखर घवन, जहीर खान, या सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बचपन की तस्वीर में उनकी मासूमियत देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि ये खिलाड़ी आज खेल के मैदान में गदर मचाते हैं.
नई दिल्ली. भारत के लोगों के बीच क्रिकेट का खेल कितना लोकप्रिय है ये तो सभी जानते हैं. इसके अलावा क्रिकेट खिलाड़ियों को लेकर भी लोगों में खूब दीवानगी है. महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, शिखर घवन, जहीर खान, या सचिन तेंदुलकर जैसे कई और दिग्गज खिलाड़ियों के लाखों फैंस हैं. जो इनके खेल की तरह इनके निजी जीवन में भी खासा दिलचस्पी रखते हैं. ऐसे में उन खिलाड़ियों का बचपन भी देखने को मिल जाए तो लोग रोमांचित हो उठते हैं. हमने यहां ऐसे ही कुछ बड़े खिलाड़ियों की बचपन की तस्वीरें साझा की हैं-
राहुल द्रविड़
11 जनवरी 1973 को पैदा हुए राहुल द्रविड़ लम्बे समय तक बल्लेबाजी करने की अपनी क्षमता के कारण दीवार के रूप में जाने जाते रहे हैं. स्वभाव से काफी शांत द्रविड़ ने क्रिकेट की दुनिया में बहुत से रिकॉर्ड बनाये हैं.
रविंद्र जडेजा
6 दिसम्बर 1988 को पैदा हुए भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रविंद्र जडेजा साल 2008 में मलेशिया में विश्व कप की विजयी भारतीय U-19 क्रिकेट टीम का भी हिस्सा थे. जडेजा एक बाएं हाथ से खेलनेवाले मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं. जडेजा को धीमी गति से बाएं हाथ के प्राचीन शैली के गेंदबाज के रूप में जाना जाता है.
सचिन तेंदुलकर
24 अप्रैल 1973 को जन्मे सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के भगवान कहा जाता है. सचिन देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होने वाले सर्वप्रथम खिलाड़ी और सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं.
युवराज सिंह
12 दिसम्बर 1981 को पैदा हुए युवराज सिंह को साल 2011 के विश्व कप में अहम भूमिका निभाने के लिए मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया था. इन्होंने 20-20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के मारे थे.
जहीर खान
7 अक्टूबर 1978 को जन्मे जहीर खान को उनकी गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. जहीर दाएं हाथ से बल्लेबाज़ी और बाएं हाथ से मध्यम तेज़ गति की गेंदबाज़ी करते हैं.
शिखर घवन
5 दिसम्बर 1985 को दिल्ली में पैदा हुए शिखर घवन बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और सामयिक दाएं हाथ के ऑफ़ब्रेक गेंदबाज हैं. शिखर ने साल 2004 में दिल्ली के लिए अपने प्रथम श्रेणी कैरियर की शुरुआत की थी.
विराट कोहली
इस समय भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी निभा रहे विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को हुआ था. साल 2008 में 19 वर्ष से कम आयु वाले विश्व कप क्रिकेट विजेता दल के कप्तान भी रह चुके हैं. विराट कोहली ने हाल ही में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शादी रचा ली.
सौरभ गांगुली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का पूरा नाम सौरभ चंडीदास गांगुली है. सौरभ का जन्म 7 जुलाई 1972 को हुआ था. सौरभ गांगुली एक दिवसीय मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाडियों में 5वें स्थान पर हैं.
अनिल कुंबले
17 अक्टूबर 1970 में पैदा हुए अनिल कुंबले जिम लेकर के बाद विश्व के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लिए हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
रांची में एक राजपूत परिवार में 7 जुलाई 1981 को पैदा हुए महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं. पिच पर संयम के काम लेने के लिए उन्हें मिस्टर कूल भी कहा जाता है.
कपिल देव के साथ क्रिकेट खेलने के बाद कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने हॉकी में दिखाया जलवा
जानें क्या हुआ जब सचिन तेंदुलकर से मिले रोशन अब्दुल और प्रिया प्रकाश वारियर