सिडनी: भारत के लिए नई वॉल बनकर उभरे चेतेश्वर पुजारा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. पूरी सीरीज में चेतेश्वर पुजारा ने अपनी बल्जेबाजी से ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंग ऑर्डर की बखिया उधेड़ कर रखा दी. इस सीरीज में पुजारा ने 521 रन बनाएं जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन है. चार मैचों की इस सीरीज में पुजारा 3 शतक भी लगाएं. जिसकी बदौलत भारत ने 2-1 से सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया.
सिडनी टेस्ट में जब भारतीय टीम को रनों की जरूरत थी तब पुजारा क्रीच पर रुककर संयमित बल्बेबाजी की जिसकी वजह से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 622 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. चेतेश्वर पुजारा ने सिडनी टेस्ट में 193 रनों की शानदार पारी खेली. पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक लगाने से चूक गए लेकिन विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग छवि बना गए. उनके शानदार प्रदर्शन का ही नतीजा था कि भारत के पूर्व कोच ग्रैम चैपल भी उनका बड़कपन करने से खुद को नहीं रोक पाए. चैपल ने पूजारा को लेकर कहा कि अगर विराट कोहली शानदार कप्तान हैं तो पुजारा उनकी टीम के एक अहम खिलाड़ी जिनके बिना भारतीय टीम टेस्ट में जीत की कल्पना नहीं कर सकती.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जाने वाला पाचवां मैच बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका और यह मैच ड्रॉ हो गया था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर 72 साल बाद टेस्ट सीरीज में हराया है. बता दे के चौथे दिन खेले गए इस मैच में फॉलोऑन खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 6 रन बना लिए थे. उस्मान ख्वाजा 4 और मार्क्स हैरिस 2 रन बनाकर मैदान पर थे. भारत ने अपनी पहली पारी 622 रन पर पारी घोषित कर दी थी. इसके बाद भारतीय गेदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 300 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. जिसमें स्पिनर्स कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99 रन देकर पांच विकेट लिए थे.
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…