नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 मार्च यानी कल से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक रिकॉर्ड बना सकते हैं। इस रिकॉर्ड के मामले में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा काफी पीछे हैं।
दरअसल चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा से बहुत आगे हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक 22 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 50 से ज्यादा की औसत से कुल 1931 रन निकले हैं। इसमें 5 शतक के साथ 10 अर्धशतक भी शामिल है। कंगारू टीम के खिलाफ इनका बेस्ट स्कोर 204 का रहा है। ऐसे में अगर पुजारा तीसरे टेस्ट में 59 रनों की पारी खेल लेते हैं तो वो 2000 रन पूरा कर लेंगे।
अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के रनों की बात करें तो, इन्होंने अब तक 22 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से कुल 1758 रन निकले हैं। वहीं इस टीम के खिलाफ इनका बेस्ट स्कोर 169 का है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेदुंलकर नाम है। इन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ कुल 34 मैच खेले हैं। सचिन ने 56.24 की बेहतरीन औसत से 3262 रन बनाए हैं। इसमें 9 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं।
ग्लेन मेक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया के 124 टेस्ट में कुल 563 विकेट लिए हैं। 53 वर्षीय मैक्ग्रा ने बताया कि, ‘ मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारत में स्पिन से निपटने की योजना पर अडिग नहीं रह पाए। पहले टेस्ट में जहां वो रक्षात्मक थे, वहीं दूसरे टेस्ट में आक्रामक हो गए। उनको इन दोनों के बीच का रास्ता निकालकर क्रीज पर अधिक समय गुजारने पर ध्यान देना चाहिए। ‘
IND vs AUS: कंगारू टीम की खुली पोल, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया सबसे बड़ी कमजोरी
IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में स्टीव स्मिथ संभालेंगे ऑस्ट्रेलिया की कमान, जाने कैसा है कप्तानी रिकॉर्ड
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…