Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इंग्लैंड जाने से पहले पुजारा को पूजा का तोहफा, घर में आई लक्ष्मी

इंग्लैंड जाने से पहले पुजारा को पूजा का तोहफा, घर में आई लक्ष्मी

विजय हजारे ट्रॉफी में व्यस्त भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के घर एक नन्हें मेहमान ने दस्तक दी है. दरअसल उनकी पत्नी पूजा डाबरी ने एक बच्ची को जन्म दिया है. पुजारा इससे काफी खुश हैं. हालांकि वह अपनी क्रिकेटिंग व्यस्तताओं के कारण इस सबसे खुशनसीब समय में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ नहीं हैं.

Advertisement
  • February 23, 2018 3:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

राजकोटः काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड जाने से पहले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को उनकी पत्नी पूजा ने एक बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल शादी के लगभग पांच साल बाद पुजारा के घर एक नन्हीं परी आई है. पुजारा की पत्नी पूजा डाबरी ने गुरूवार शाम को एक बच्ची को जन्म दिया. हालांकि तब पुजारा पूजा के साथ नहीं थे. फिलहाल पुजारा अपनी टीम सौराष्ट्र के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हैं. कल उनकी टीम ने बड़ौदा के खिलाफ मैच में शानदार जीत दर्ज की जिसमें पुजारा ने खुद शानदार 40 रन बनाए.

आपको बता दें कि अभी हाल ही में 13 फरवरी को पूजा और पुजारा ने अपने शादी के 5 साल पूरे किए थे. इस दिन पुजारा ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ खुद की तस्वीर डाली थी और अपनी शादीशुदा जिंदगी के बीते पांच खुशनुमा सालों के बारे में अपने फैंस से शेयर किया था. पुजारा ने लिखा था कि हमारे साथ के पांच साल पूरे हो गए और एक शानदार साल आने वाला है, यह और भी बेहतरीन होगा.

https://www.instagram.com/p/BdZcBM6Bpoz/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BfJB9UKBoVD/?utm_source=ig_embed

पुजारा बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर अपने होने वाले संतान के बारे में भी बताने से नहीं चूकते थे. वह अपने घर आने वाले मेहमान के लिए काफी उत्सुक थे इसलिए वह सोशल मीडिया पर वह अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी से जुड़ी तस्वीरें लगातार शेयर कर रहे थे. 31दिसंबर, 2017 को पुजारा ने ट्वीट किया था कि, “अगले साल हम अपने खुशियों के खजाने का इंतजार कर रहे हैं.  भगवान करे आने वाला साल सबके लिए उतना ही आनंदमय और खुशियों से भरा रहे, जितना मेरे लिए होने वाला है.” तब पुजार शायद अपने इसी खुशियों के खजानें की बात कर रहे थे.

India vs South Africa: तीसरे टेस्ट में पहले दिन अर्धशतक जड़ने वाले चेतेश्वर पुजारा ने कहा- यह सबसे कठिन पिचों में से एक है

India vs South Africa, 3rd Test, Day 3 Highlights: पिच को लेकर विवाद के साथ तीसरे दिन का खेल खत्म, दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 224 रनों की दरकार

Tags

Advertisement