Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Cheteshwar Pujara On Rahul Dravid: चेतेश्वर पुजारा बोले- मेरे जीवन पर द्रविण का गहरा प्रभाव, मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता

Cheteshwar Pujara On Rahul Dravid: चेतेश्वर पुजारा बोले- मेरे जीवन पर द्रविण का गहरा प्रभाव, मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता

Cheteshwar Pujara On Rahul Dravid: भारतीय टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने पूर्व कप्तान और द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की खूब तारीफ की है. पुजारा ने कहा कि वह पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ के हमेशा आभारी रहेंगे. नके जीवन पर द्रविड़ के प्रभाव को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 13288 रन और 344 वनडे में 10889 रन बनाए.

Advertisement
Cheteshwar Pujara On Rahul Dravid
  • June 27, 2020 8:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

Cheteshwar Pujara On Rahul Dravid: भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि वह पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ के हमेशा आभारी रहेंगे. द्रविड़ ने पुजारा को क्रिकेट से ध्यान हटाने के महत्व के बारे में बताया. पुजारा ने कहा कि उनके जीवन पर द्रविड़ के प्रभाव को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.

द्रविड़ को भारतीय बल्लेबाजी की दीवार माना जाता और अक्सर पुजारा की तुलना द्रवि़ड़ से की जाती है. पुजारा ने कहा कि वह व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को अलग रखने के तरीके को सिखाने के लिए द्रविड़ के शुक्रगुजार हैं. 32 साल के पुजारा ने कहा कि उन्होंने मुझे क्रिकेट से दूर रहने के महत्व को समझने में मदद की. मेरे पास एक ही विचार था, लेकिन जब मैंने उससे बात की तो उन्होंने मुझे इसके बारे में बहुत स्पष्टता के साथ बताया. मुझे ऐसी सलाह की जरूरत थी.

उन्होंने कहा, मेरी पसंद-नापसंद बदलते रहती है, लेकिन द्रविड़ मेरे लिए काफी मायने रखते हैं. मेरे लिए वह हमेशा प्रेरणा के स्रोत रहे हैं और रहेंगे. पुजारा ने कहा कि द्रविड़ से लगाव के बाद भी उन्होंने कभी उनकी नकल करने की कोशिश नहीं की. द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 13288 रन और 344 वनडे में 10889 रन बनाए. उन्होंने 79 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी भी की, जिनमें से 42 में टीम को सफलता मिली. उनके नाम रनों का पीछा करते हुए लगातार 14 जीत दर्ज करने का विश्व रिकॉर्ड भी है.

पुजारा ने कहा, मैंने काउंटी क्रिकेट में भी देखा कि कैसे वे व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को अलग रखते हैं. मैं उस सलाह को बहुत महत्व देता हूं. बहुत से लोग मानते हैं मैं अपने खेल पर जरूरत से ज्यादा ध्यान देता हूं. हां, मैं ऐसा हूं, लेकिन मुझे यह भी पता है कि कब पेशेवर जीवन से दूरी बनानी है. क्रिकेट से परे भी जीवन है.

Virat Kohli Income: विराट की कमाई पाकिस्तान की पूरी टीम के करीब-करीब बराबर, जानें पूरी इनकम

Bhuvneshwar Kumar On MS Dhoni: भुवनेश्वर कुमार बोले- मैं धोनी की तरह सोचता हूं, रिजल्ट से ज्यादा प्रोसेस पर ध्यान देना जरूरी

Tags

Advertisement