मेलबर्न. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक जड़ दिया. 319 गेंदों में 10 चौकों की मदद से पुजारा ने 106 रन बनाए. उन्हें पैट कुमिन्स ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा. यह पुजारा का 17वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा शतक है. इस सेंचुरी के साथ पुजारा ने विदेशी धरती पर 2 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. पुजारा की पारी की सबसे खास बात रही कि उन्होंने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज नाथन लायन को बखूबी खेला. लायन को खेलते वक्त उन्होंने पैरों का शानदार इस्तेमाल किया.
बेहद खास है पुजारा का शतक: सेंचुरी ठोंककर पुजारा उन भारतीय बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक ठोंका हो. पुजारा से पहले साल 1999 में सचिन तेंदुलकर (116), 2003 में वीरेंद्र सहवाग (195), 2014 में विराट कोहली (169), 2014 में ही अजिंक्य रहाणे (147) यहां शतक जड़ चुके हैं. इस शानदार पारी के दौरान पुजारा ने विदेशी धरती पर किसी सीरीज में अपने बनाए सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.
साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ पुजारा ने सीरीज में 309 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में वह अब तक 325 रन बनाए चुके हैं. खबर लिखे जाने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 330 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे 23 और रोहित शर्मा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने दूसरे दिन 293 रन के स्कोर पर विराट कोहली (82) और उसके बाद 299 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा को खोया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 56 रन देकर पैट कुमिन्स ने 3 विकेट लिए. वहीं मिशेल स्टार्क को 1 विकेट मिला.
Boxing Day Test: तो इस वजह से 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट को कहते हैं बॉक्सिंग डे मैच
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…
सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में तरह-तरह की सब्जियां मिलने लगती हैं। कुछ सब्जियां…
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इसके लिए कोई विशेष नियम नहीं बनाए…