भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप प्लेयर्स की फेहरिस्त में शुमार 'द वॉल' चेतेश्वर पुजारा का आज जन्मदिन है. 25 जनवरी, 1988 को गुजरात के राजकोट में जन्मे पुजारा आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. चेतेश्वर के पिता अरविंद पुजारा और चाचा बिपिन पुजारा रणजी खेल चुके हैं. चेतेश्वर की कामयाबी में उनकी मां रीमा पुजारा का अहम योगदान है. वह कभी अपनी दिवंगत मां को अपनी सफलता का श्रेय देना नहीं भूलते. साल 2013 में चेतेश्वर ने गुजरात की रहने वाली पूजा पाबरी से शादी थी. पूजा और चेतेश्वर जल्द ही मम्मी-डैडी बनने वाले हैं.
नई दिल्लीः टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. 25 जनवरी, 1988 को गुजरात के राजकोट में चेतेश्वर पुजारा का जन्म हुआ था. पिता अरविंद पुजारा और मां रीमा पुजारा ने बेटे के पांव पालने में ही देख लिए थे. चेतेश्वर की प्रतिभा पहचानते हुए पिता अरविंद और मां रीमा ने उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. क्रिकेट के शुरुआती गुर चेतेश्वर को पिता से ही सीखने को मिले. दरअसल उनके पिता अरविंद पुजारा सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं. चेतेश्वर के चाचा बिपिन पुजारा भी सौराष्ट्र के लिए रणजी खेल चुके हैं. टीम इंडिया में ‘द वॉल’ के नाम से पहचाने जाने वाले चेतेश्वर बीबीए की पढ़ाई कर चुके हैं. अब आपको बताते हैं चेतेश्वर पुजारा के जीवन से जुड़ी कुछ और बातें.
चेतेश्वर पुजारा आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, वो उसका श्रेय अपनी मां रीमा पुजारा को देना कभी नहीं भूलते. चेतेश्वर की कामयाबी में मां का अहम योगदान है लेकिन उनकी मां पुजारा की कामयाबी नहीं देख पाईं. पुजारा जब 17 साल के थे तभी उनकी मां की निधन हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुजारा जब क्रिकेट मैच खेलने के लिए स्टेडियम पहुंचे तो उन्हें मां की मौत की खबर मिली. कैंसर की वजह से उनकी मां की मौत हुई थी.
मां की मौत के बाद चेतेश्वर गहरे सदमे में थे. किसी तरह सदमे से उबरने के बाद उन्होंने क्रिकेट को मां के सपने के तौर पर जिया. चेतेश्वर को उनकी कड़ी मेहनत का फल भी मिला. कुछ साल बाद उन्होंने अपने परफॉर्मेंस के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई और टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया.
https://www.instagram.com/p/BYIDda_B-it/?hl=en&taken-by=cheteshwar_pujara
https://www.instagram.com/p/BXVODV-Bb2X/?hl=en&taken-by=cheteshwar_pujara
https://www.instagram.com/p/BXK7g4lhC-N/?hl=en&taken-by=cheteshwar_pujara
2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा का चयन किया गया था. अगस्त 2012 में पुजारा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए टेस्ट मैच में 159 रन बनाकर अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था. पुजारा आज भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप प्लेयर्स में से एक हैं. कमाल की टेक्निक और शांत स्वभाव उन्हें अलग पहचान दिलाती है.
https://www.instagram.com/p/BTNwHF6DG85/?hl=en&taken-by=cheteshwar_pujara
चेतेश्वर पुजारा, उनके पिता अरविंद पुजारा और चाचा बिपिन पुजारा ने राजकोट में चेतेश्वर पुजारा के नाम से एक क्रिकेट अकादमी भी खोली है.
https://www.instagram.com/p/BV9tA6JhuS6/?hl=en&taken-by=cheteshwar_pujara
राजकोट से लगभग 16 किलोमीटर दूर इस अकादमी में युवा खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है.
https://www.instagram.com/p/BLbRGj0DWDy/?hl=en&taken-by=cheteshwar_pujara
चेतेश्वर कहते हैं कि उनका मकसद उन युवा खिलाड़ियों को मौका देना है, जिन्हें आर्थिक या फिर किसी अन्य वजह से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल पाता.
https://www.instagram.com/p/BaBnnpih2FF/?hl=en&taken-by=cheteshwar_pujara
13 फरवरी, 2013 को उन्होंने अपनी दोस्त पूजा पाबरी से शादी की.
https://www.instagram.com/p/BXhYfWNhZ8D/?hl=en&taken-by=cheteshwar_pujara
पूजा भी बिजनेस स्टडीज में अपनी पढ़ाई कर चुकी हैं. चेतेश्वर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.
https://www.instagram.com/p/BdMe64qBqaM/?hl=en&taken-by=cheteshwar_pujara
नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को चेतेश्वर ने इंस्टाग्राम पर पत्नी पूजा के साथ एक फोटो शेयर की.
https://www.instagram.com/p/BdZcBM6Bpoz/?hl=en&taken-by=cheteshwar_pujara
पूजा प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही पुजारा परिवार में किलकारियां गूंजने वाली हैं.
https://www.instagram.com/p/BS84OxdjWyz/?hl=en&taken-by=cheteshwar_pujara
फिलहाल Inkhabar.com की ओर से चेतेश्वर पुजारा को जन्मदिन और जल्द ही पापा बनने के लिए की ढेर सारी शुभकामनाएं.