जोहान्सबर्ग. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन अर्धशतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि मैंने अब तक जितनी पिचों पर बल्लेबाजी की है ये उनमें सबसे कठिन पिचों में से एक है. चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि इस पर रन बनाना खास तौर पर पहले सत्र में बेहद कठिन था. उन्होंने कहा कि इस पिच पर उछाल, स्विंग और बहुत अधिक तेजी है. हमें रन बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उन्होंने टीम इंडिया के पहली पारी में बनाए 187 रन के स्कोर का बचाव करते हुए कहा कि, यहां पर 187 का स्कोर किसी अन्य पिच पर 300 के स्कोर के बराबर है. यह हमारे लिए अच्छा दिन था.पुजारा ने कहा कि मैंने इससे पहले इस तरह का घुमाव नहीं देखा है. इस कारण हमने पहले बैटिंग करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि हम दक्षिण अफ्रीका को 150 के अंदर ऑलआउट करना चाहते हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा एक अनचाहे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते-बनाते बाल-बाल बचे. दरअसल पुजारा ने 54वें गेंद पर अपना खाता खोला है. पुजारा को एक रन बनाने के लिए 80 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. 53वीं गेंद बाद पुजारा ने जैसे ही अपना खाता तब टीम के सदस्यों ने राहत की सांस ली. चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि मै बिना खाता खोले बैटिंग करते हुए एक वक्त के बाद मुझे भी लग रहा था कि जल्दी से पहला रन बनाऊं, लेकिन यहां पर छोर बदलना बहुत मुश्किल था. मैदान में लोगों के हंसने पर पुजारा ने कहा कि मैं जब जीरो पर खेल रहा था तो यहां के दर्शक हंस रहे थे. हालांकि मेरा ध्यान इस बात पर नहीं था कि मैंने कितनी गेंदें खेलीं.
ICC Under-19 WC: न्यूजीलैंड को हराकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में बनाई जगह
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…