Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इंग्लैंड में टीम इंडिया की हार के लिए रवि शास्त्री जिम्मेदार, उन्हें कोच पद से हटाया जाए-चेतन चौहान

इंग्लैंड में टीम इंडिया की हार के लिए रवि शास्त्री जिम्मेदार, उन्हें कोच पद से हटाया जाए-चेतन चौहान

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 4-1 की हार के बाद टीम के हेड कोच रवि शास्त्री की आलोचना थमने का नाम नहीं ले रही है. अब टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट ओपनर चेतन चौहान ने शास्त्री पर निशाना साधा है. चेतन चौहान के मुताबिक, रवि शास्त्री अच्छी कमेन्टरी करते हैं उनसे कमेन्टरी ही करवाई जाए, रवि शास्त्री को टीम के मुख्य कोच के पद से बर्खास्त कर देना चाहिए.

Advertisement
Chetan Chauhan asked Ravi Shastri should be removed from head coach He is responsible for team India defeat in England
  • September 17, 2018 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन चौहान ने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड में टीम इंडिया की हार के लिए कोच रवि शास्त्री को जिम्मेदार ठहराया है. चेतन चौहान का कहना है कि टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम के हेड कोच रवि शास्त्री को हटा देना चाहिए.

भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेल चुके और उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री चैतन चौहान ने कहा, भारत के नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रवि शास्त्री को टीम के मुख्य कोच पद से हटा देना चाहिए, रवि शास्त्री बहुत अच्छे क्रिकेट कमेन्टेटर हैं उनसे यही काम करवाना चाहिए.

पत्रकारों से बात करते हुए चेतन चौहान ने कहा, भारत की टीम ने इंग्लैंड में बेहतर प्रदर्शन किया, दोनों टीमें बराबर थीं लेकिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को रोक नहीं पाई. भारत के इस पूर्व टेस्ट ओपनर ने रवि शास्त्री के उस बयान को भी खारिज किया जिसमें शास्त्री ने विराट की अगुवाई वाली टीम को भारत की सर्वश्रेष्ठ टीम कहा था. चेतन चौहान के मुताबिक, मैं रवि शास्त्री की इस बात से सहमत नहीं हूं, उन्होंने कहा कि 1980 की टीम इंडिया सबसे अच्छा करार दिया.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को मिली 4-1 की हार के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने टीम के हेड कोच रवि शास्त्री को आड़े हाथों लिया है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग भी रवि शास्त्री कोच पद से हटाने की मांग कर चुके हैं. भारतीय टीम घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद साउथ अफ्रीका में 2-1 से टेस्ट सीरीज गंवाई. उसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि विराट की टीम इंग्लैंड में इस बार साल 2014 में मिली हार का बदला लेगी लेकिन इंग्लैंड के हाथों भारत को टेस्ट सीरीज में 4-1 से मात खानी पड़ी.

Asia cup 2018: भारत के खिलाफ मैच में पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं- सरफराज अहमद

Asia cup 2018 India vs Pakistan: भारत के लिए सिर दर्द बन सकते हैं फखर जमां और बाबर आजम सहित पाकिस्तान के ये 5 खिलाड़ी

Tags

Advertisement