नई दिल्ली: इस सीजन का 49वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया, जो सही साबित हुआ। इस मैच में चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को 163 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे पंजाब किंग्स ने आसानी से हासिल कर लिया। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका लगा है, अब प्लेऑफ में जाने के लिए उसके पास एक ही रास्ता बचा हुआ है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अभी तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें पांच में जीत मिली है। तो वहीं पांच मैचों में टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा है। टीम के 10 प्वाइंट्स हैं और वह चौथे पायदान पर काबिज है। टीम के अभी चार मैच बचे हुए हैं, जिसमें उसे पंजाब किंग्स, आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस का सामना करना है। अगर चेन्नई को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है तो बाकी बचे चार मैचों में से हर हाल में तीन मैचों को जीतना होगा। ताकि वह बिना किसी मुश्किल के अपनी प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित कर सके।
चेन्नई के खिलाफ पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के शुरूआती बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह महज 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और राइली रूसो ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया। बेयरस्टो ने 46 रन बनाए तो वहीं राइली रूसो ने 43 रन जड़े। आखिर में शशांक सिंह और सैम करन ने अच्छी बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स को जीत दिला की दहलीज तक पहुंचाया। शशांक ने 25 रन और कप्तान करन ने 26 रन की पारी खेली। इन खिलाड़ियों की बदौलत ही पंजाब की टीम मैच जीतने में कामयाब हुई।
यह भी पढ़े-
T20 World Cup 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, मिला नया कप्तान
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…