CSK vs LSG: 12 रनों से जीती चेन्नई, ऋतुराज ने ठोका दूसरा अर्धशतक

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़े टी-20 क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है। कल आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच टक्कर हुई। इस मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 से जीत लिया है।

टॉस जीतकर लखनऊ ने चुनी गेंदबाजी

आईपीएल 16 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना दूसरा मैच खेला। इस मैच में चेन्नई ने लखनऊ को 12 रनों से हराया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और चेन्नई को बल्लेबाजी का न्यौता दिया।

CSK ने खड़ा किया 217 रनों का पहाड़

पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी चेन्नई टीम ने स्कोर बोर्ड पर 217 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने सीजन का लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। वहीं कॉनवे ने भी 29 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली, लेकिन वो हॉफ सेंचुरी लगाने से चूक गए। अंत के ओवर में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 3 गेंदों में 2 छक्का जड़ा और टीम का कुल स्कोर 200 के पार पहुंचाया।

कॉनवे ने बनाए 22 गेंदों पर 53 रन

218 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जॉइंट्स की शुरुआत अच्छी रही और लखनऊ ने अपना विकेट 79 रनों के टीम स्कोर पर खोया। मेयर्स ने एक बार फिर अच्छी पारी खेली और 22 गेंदों पर 53 रन बनाए। लेकिन उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज चल नहीं पाया और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सकी। लखनऊ ने इस मैच को 12 रनों से गंवा दिया।

Tags

csk ipl 2023csk vs gt 2023csk vs gt 2023 newscsk vs gt 2023 winnercsk vs lsgcsk vs lsg 2023csk vs lsg 2023 highlightscsk vs lsg 2023 highlights full matchcsk vs lsg 2023 highlights hindicsk vs lsg 2023 highlights match
विज्ञापन