नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल) में ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मैच सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद सभी टीमें इस खिताब को अपने नाम करने में जुट जाएंगी. ये टूर्नामेंट 7 अप्रैल से लेकर 27 मई तक चलेगा, जिसमें 51 दिनों तक 9 आयोजन स्थलों पर 60 मैच खेले जाएंगे. ये मुकाबले 9 मैदानों पर खेले जाएंगे. जबकि 48 मुकाबले रात 8 बजे खेले जाएंगे वहीं 12 मैच दोपहर 4 बजे होंगे. बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग की वजह से राजस्थन रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की दो साल का प्रतिबंध झेलकर लौट रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार है. चेन्नई की टीम दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. आईपीएल के अलावा चैम्पियन्स लीग में भी चेन्नई की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है.
चेन्नई की आईपीएल में वापसी से खिलाड़ी और क्रिकेट फैंस काफी खुश हैं. ड्वेन ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा किचेन्नई मेरे लिए दूसरे घर जैसा है, वहां जाकर दिल को बेहद खुशी मिलती है. चेन्नई की तरफ से खेलने को लेकर ड्वेन ब्रावो काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले एक कार्यक्रम के दौरान ब्रावो ने कहा था कि नीलामी के समय मैं ऑस्ट्रेलिया में था, लेकिन मैं यही प्रार्थना कर रहा था कि मैं इस साल भी चेन्नई की तरफ से ही खेलूं. टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर मुझ पर भरोसा दिखाया और मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में दो साल प्रतिबंध झेलने के बाद एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम धोनी की अगुवाई में खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस बार की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पिछले 10 सालों तक साथ रहे भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन नहीं होंगे. टीम इस बार उनके बिना ही मैदान पर उतरेगी. इस बार अश्विन को पंजाब की टीम ने खरीद कर कप्तान नियुक्त किया है. साथ ही चेन्नई ने अश्विन की जगह हरभजन सिंह को 2 करोड़ रुपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है. इसके अलावा चेन्नई ने फाफ डु प्लेसी और ड्वेन ब्रावो को भी राइट टू मैच (RTM) कार्ड के तहत अपनी टीम में शामिल किया है. डु प्लेसी को 1.6 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया जबकि ब्रावो को 6.4 करोड़ रुपये में दोबारा टीम में शामिल किया गया है.
IPL 2018: रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या से पूछा- क्यों लगी है बालों में आग? मिला ये जवाब
ये हैं ऐसे क्रिकेटर्स, जिनके नाम सुनकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे, अंतिम नाम भारतीय का है
कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…