नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन की रिटेशंन लिस्ट 31 अक्टूबर को रिलिज किया जाएगा, जिसके बाद हर टीम अपनी तैयारी में जुट गई है। इसी बीच पांच बार आईपीएल विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम ने पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
सीएसके टीम के सीईओं काशी विश्वनाथ ने कहा कि हम सब यह चाहते हैं कि सीएसके टीम की तरफ से धोनी खेलें, परन्तु यह सब उनकी हां के बाद ही तय होगा। हमें भी उनकी जवाब का इंतजार है, लेकिन अभी तक उनसे इस बारे में बात नहीं हो पाई है। मैं बस आपसे यह कह सकता हूं कि 31 अक्टूबर तक हम इसका जवाब लेकर आपके पास होंगे।
BCCI अधिकारियों, IPL टीम के मालिकों की मीटिंग में यह अफवाह उड़ी कि CSK ने अनकैप्ड प्लेयर नियम को वापस लाने की मांग की है। हालांकि बाद में पता चला कि BCCI खुद इस नियम को लागू करने के पक्ष में था। इस नियम के तहत, जो खिलाड़ी पिछले 5 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला उसे अनकैप्ड लिस्ट में रखा जाएगा। एमएस धोनी की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है कि उन्हें अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया जाएगा या नहीं। वहीं अगर ऐसा होता है, तो उनकी सैलरी 12 करोड़ रुपये से घटकर 4 करोड़ रुपये हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: ब्रायन लारा का टुटा रिकॉर्ड, चेतेश्वर पुजारा का 66 वां शतक, क्या हो सकती है टीम इंडिया में वापसी?
अपनी दिव्य शक्तियों के लिए मशहूर बाबा वेंगा ने एक बार फिर अपनी भविष्यवाणियों से…
चीन के हुनान प्रांत में पिंगजियांग काउंटी के वांगू क्षेत्र में भूविज्ञानियों ने सोने के…
एक दबंग ने दो किशोरियों को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उन्होंने उससे अपने कुत्ते…
उन्होंने 78 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 1 छक्का लगाया. केएल राहुल…
तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी वोडाफोन आइडिया ग्राहक कम होने के मामले में दूसरे स्थान…
छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में…