IPL : बारिश के चलते चेन्नई और लखनऊ का मैच धुला, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक

लखनऊ : आईपीएल का 45वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. लेकिन बारिश के चलते इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. उसका ये फैसला गेंदबाजों ने सही साबित किया और 50 रन के अंदर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी.

केएल राहुल आईपीएल से हुए बाहर

लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कुणाल पांड्या कर रहे थे. फिल्डिंग के दौरान केएल राहुल को चोट लग गई थी जिसके चलते वे मौजूदा सीजन से बाहर हो गए है. लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 18 रन के स्कोर पर मार्यस का पहला विकेट गिरा. लखनऊ के टीम का कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक सका. कप्तान कुणाल पांड्या बिना खाते खोले पवेलियन लौट गए. पूरन और बड़ोनी ने पारी के संभाला था. युवा बल्लेबाज आयुष बड़ोनी ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेली. बारिश के चलते 19.2 ओवर का ही मैच हो सका. 19.2 ओवर में लखनऊ ने 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए थे.

स्पिनरों ने की अच्छी गेंदबाजी

चेन्नई के बॉलरों ने शानदार गेंदबाजी की. स्पिनर मोईन अली ने 11 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं पथिरना ने 22 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. तेज गेंदबाज तीक्षणा को 2 सफलता मिली. स्पिनर रवींद्र जडेजा 11 रन देकर एक विकेट अपने खाते में डाले.

बारिश के चलते मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. दोनों टीमों को एक-एक से संतोष करना पड़ा. 11 अंकों और रन रेट के हिसाब से दूसरे स्थान पर है वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के भी 11 अंक है और तीसरे स्थान पर है.

Tags

chennai super kingsCSK LSG scorecardcsk vs lsgCSK vs LSG Scoreindian premier leagueipl 2023ipl matchIPL match scoreipl today matchkl rahul
विज्ञापन