Charl Langeveldt Daniel Vettori Bangladesh New Coach: बांग्लादेश ने भारत दौरे से पहले चार्ल लैंगवेल्‍ट और डेनिएल विटोरी को बनाया बॉलिंग कोच, कोर्टनी वाल्श की हुई छुट्टी

Charl Langeveldt Daniel Vettori Bangladesh New Coach: बांग्लादेश ने भारत दौरे से पहले साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलर रहे चार्स लैंग्वेल्ट को तेज बॉलिंग का कोच बनाया है. वहीं डेनिएल विटोरी को स्पिन गेंदबाजी का कोच तैनात किया है. लैंग्लवेल्ट लंबे समय के लिए बांग्लादेश के कोच होंगे वहीं डेनिएल विटोरी 2020 टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप तक बांग्लादेश के कोच बनेेंगे. ये दोनों खिलाड़ी जल्द ही बांग्लादेश की टीम से साथ जुड़ेंगे.

Advertisement
Charl Langeveldt Daniel Vettori Bangladesh New Coach: बांग्लादेश ने भारत दौरे से पहले चार्ल लैंगवेल्‍ट और डेनिएल विटोरी को बनाया बॉलिंग कोच, कोर्टनी वाल्श की हुई छुट्टी

Aanchal Pandey

  • July 27, 2019 10:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भारत को दौरे को देखते हुए बांग्लादेश ने अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए नए बॉलिंग कोच नियुक्त करने का फैसला किया है. बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका के चार्ल्स लैंगवेल्ट को तेज बॉलिंग का कोच बनाया है. वहीं स्पिन बॉलिंग को और अधिक धारदार करने के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर डेनिएल विट्टोरी को नियुक्त करने का फैसला किया है. चार्ल्स लैंगवेल्ट लंबे समय के लिए तेज गेंदबाजीके कोच होंगे जबकि डेनिएल विट्टोरी भारत दौर से पहले बांग्लादेश के साथ भारत दौरे के समय जुड़ेंगे और वह 2020 टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप तक कोच रहेंगे.

साउथ अफ्रीका के चार्ल लैंगवेल्ट बांग्लादेश के पूर्व बॉलिंग कोच कोर्टनी वाल्श की जगह लेंगे. वाल्श को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 2 साल के लिए कोच बनाया था. क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद वाल्श का अनुबंध समाप्त हो गया. डेनिएल विट्टोरी नवंबर में बांग्लादेश के भारत टूर पर टीम से जुड़ेंगे और वह करीब एक साल तक टीम के स्पिन बॉलर्स को गेंदबाजी के गुर सिखाएंगे.

https://youtu.be/ghvHXPv2z68

बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजमुल हसन के मुताबिक लैंगवेल्ट ने कोच के लिए हामी भर ली है और वह जल्द ही औपचारिका पूरी करने के बाद टीम से जुड़ जाएंगे. वहीं विट्टोरी के मामले पर कहा कि वह भी स्पिन कोच बनने के लिए तैयार हो गए हैं और उन्होंने खुद इसकी पुष्टि ईमल के जरिए की है.

लैंगवेल्ट के पास अच्छा कोचिंग अनुभव है वह साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बॉलिंग कोच रह चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 6 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट में 16 जबकि वनडे में उनके नाम 100 विकेट दर्ज हैं.

वहीं डेनिएल विट्टोरी ने न्यूजीलैंड के लिए 113 टेस्ट और 295 वनडे मैच खेले हैं. विट्रोरी के नाम टेस्ट में 362 विकेट दर्ज हैं जबकि वनडे में 305 विकेट लिए हैं. विट्टोरी मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई फ्रेंचाइजी ब्रिस्बेन हीट के साथ अपने कोचिंग अनुबंध को बढ़ाया है इसके अलावा वह रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को भी कोचिंग दे चुके हैं.

England Announced Team for 1st Ashes Test Against Australia: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की टीम, आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में प्लेयर ऑफ मैच रहे जैक लीच बाहर, जोफ्रा आर्चर करेंगे डेब्यू

West Indies Announced Team For ODI Series Against India: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, आंद्रे रसेल को नहीं मिला मौका

Tags

Advertisement