Advertisement

ड्रेसिंग रूम में मची अफरातफरी, आग की अफवाह से श्रीलंकाई टीम में हड़कंप!

21 अगस्त को शुरू होने वाले इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज से पहले ही एक अजीब घटना सामने आई है। ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम

Advertisement
ड्रेसिंग रूम में मची अफरातफरी, आग की अफवाह से श्रीलंकाई टीम में हड़कंप!
  • August 20, 2024 10:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: 21 अगस्त को शुरू होने वाले इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज से पहले ही एक अजीब घटना सामने आई है। ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में जब श्रीलंकाई टीम अभ्यास कर रही थी, तभी अचानक ड्रेसिंग रूम में फायर अलार्म बज गया। इस वजह से पूरी टीम को ड्रेसिंग रूम से तुरंत बाहर निकालना पड़ा।

आग की अफवाह से फैला तनाव

फायर अलार्म आमतौर पर तब बजता है जब कहीं आग लगने का खतरा हो। हालांकि, राहत की बात यह रही कि आग लगने की खबर पूरी तरह से अफवाह निकली। जांच के बाद 15 मिनट में ही टीम को वापस ड्रेसिंग रूम में लौटने की इजाजत मिल गई। लेकिन इस दौरान माहौल में तनाव जरूर देखने को मिला।

श्रीलंका के लिए सुनहरा मौका

इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के प्रमुख खिलाड़ी बेन स्टोक्स और जैक क्रॉली नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में श्रीलंकाई टीम के पास 2014 के बाद इंग्लैंड में दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका है। 2014 में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 1-0 से हराकर सीरीज अपने नाम की थी। इस बार धनंजय डी सिल्वा की कप्तानी में टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है।

अभ्यास मैच में मिली हार से सीखी सीख

टेस्ट सीरीज से पहले श्रीलंका ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 4 दिवसीय अभ्यास मैच खेला था, जिसमें उन्हें 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान डी सिल्वा ने हार के बाद कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में ढलने के लिए उन्हें एक और अभ्यास मैच की जरूरत थी, लेकिन उनकी मांग को नजरअंदाज कर दिया गया। अब देखना होगा कि असली मुकाबले में श्रीलंकाई टीम कैसा प्रदर्शन करती है। अब सबकी नजरें 21 अगस्त से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच पर हैं, जहां श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड की चुनौती का सामना करेगी।

 

ये भी पढ़ें: भारत को बड़ा झटका, PCB ने अफवाहों को किया खारिज, नहीं बदलेगा शेड्यूल

ये भी पढ़ें: कोलकाता रेप-हत्या मामले पर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा, गहरे दर्द के साथ लिखा ममता दीदी को पत्र

Advertisement