Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी जीत हासिल की, वहीं दो हार के बाद पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल से लगभग आउट हो चुकी है। क्या आपको पता है कि दो जीत के बाद भी टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है। ये कैसे होगा आइये जानते हैं-
देखा जाए तो भारत के बाहर होने की संभावना कम है लेकिन पॉइंट्स टेबल का गणित और समीकरण टीम इंडिया का खेल बिगाड़ सकती है। 2 जीत के बाद 4 पॉइंट्स लेकर टीम इंडिया अपने ग्रुप में पहले नंबर पर है। न्यूजीलैंड 2 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर और बांग्लादेश तीसरे और पाकिस्तान चौथे नंबर पर है। बंगलादेश और पाकिस्तान का खाता नहीं खुला है। दो जीत के बाद टीम इंडिया का नॉकआउट राउंड में पहुंचना तय माना जा रहा लेकिन ग्रुप स्टेज के 3 मैच अभी बाकी हैं।
24 फरवरी को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच में मुकाबला है। अगर बांग्लादेश यह मैच जीत जाता है तो उसके 2 पॉइंट्स हो जायेंगे। इसके बाद टीम आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी अगर वह मैच भी जीत जाती है तो उसके 4 पॉइंट्स हो जाएंगे। न्यूजीलैंड अगर बांग्लादेश से हारता है तो उसके 2 पॉइंट्स ही रहेंगे। इसके बाद वह अपना आखिरी मैच इंडिया से खेलेगा। न्यूजीलैंड अगर इंडिया को हरा देता है तो उसके भी 4 पॉइंट्स हो जायेंगे।
इस तरह से ग्रुप की तीनों टीमों के 4-4 पॉइंट्स हो जायेंगे। ऐसी स्थिति में रन रेट सब तय करेगा। बांग्लादेश अपने बचे हुए दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतता है तो उसका नेट रनरेट बेहतर हो जाएगा। भारत का नेट रनरेट 0.647 है और न्यूजीलैंड का 1.200 है। भारत आखिरी मैच में न्यूजीलैंड से बड़े अंतर से हार जाता है तो नेट रन रेट गिर जाएगा और न्यूजीलैंड का बेहतर हो जायेगा। ऐसे में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में जा सकते हैं। हालांकि इसकी संभावना बहुत कम है.
भारत से हार के बाद पाकिस्तान में भयंकर बवाल, खिलाड़ियों के खिलाफ उतरे लोग, बोले दफा हो सब