Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान के बीच 2025 में कब होगा मुकाबला? जानें लेटेस्ट अपडेट

Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान के बीच 2025 में कब होगा मुकाबला? जानें लेटेस्ट अपडेट

टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों में ही खेला जा सकेगा. लेकिन इस सूची में रावलपिंडी का नाम नहीं है. दुबई में एक सेमीफाइनल मैच भी खेला जाएगा. आईसीसी ने अभी तक इस संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

Advertisement
Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान के बीच 2025 में कब होगा मुकाबला? जानें लेटेस्ट अपडेट
  • December 18, 2024 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. भारत और पाकिस्तान के बीच 1 मार्च को मैच खेला जा सकता है। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों में ही खेला जा सकेगा. लेकिन इस सूची में रावलपिंडी का नाम नहीं है. दुबई में एक सेमीफाइनल मैच भी खेला जाएगा. आईसीसी ने अभी तक इस संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल

ICC जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी करेगी. इसे लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है. टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेल सकती है. 1 मार्च को उसका मुकाबला पाकिस्तान से हो सकता है. अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचती है तो यह भी दुबई में खेला जाएगा. इसके साथ ही फाइनल मैच भी दुबई में आयोजित किया जा सकता है.

रावलपिंडी से छिन गई मेजबानी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैचों के लिए पाकिस्तान के दो शहरों का चयन किया गया है. इसमें कराची और लाहौर शामिल हैं. लेकिन रावलपिंडी का नाम कट सकता है. रावलपिंडी अपने मेजबानी अधिकार खोने वाला है. लेकिन इसकी वजह अभी तक मालूम नहीं चली है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए यूएई को सह-मेजबान बनाया गया है. टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान में होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा. अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो यह भी दुबई में ही खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा.

Also read…

गाबा टेस्ट के पांचवें दिन जसप्रीत ने रचा इतिहास, कपिल देव को छोड़ा पीछे

Advertisement