ब्रेडा (नीदरलैंड). भारतीय हॉकी टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में रविवार को ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराया. इससे पहले शनिवार को खेले गए चैंपिंयस ट्रॉफी के उद्घाटन मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया था. अब भारतीय हॉकी टीम का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से 27 जून को होगा. भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह ने गोल दागे.
वहीं अर्जेंटीना के लिए गोंजालेज पेलिएट ने एकमात्र गोल दागा. सरदार सिंह का यह 300वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रहा जो उनकी टीम ने यादगार बना दिया. सरदार सिंह के साथ ही ये मैच भारतीय फैन्स के चेहर पर भी मुस्कुराहट लाया. पहले क्वॉर्टर का अंत बिना किसी गोल के हुआ. दूसरे क्वॉर्टर में 17वें मिनट में भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदल दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम की बढ़त 1-0 हो गई.
फिर भारतीय हॉकी टीम ने 28वें मिनट में एक और गोल दागकर बढ़त को दोगुना कर दिया. दिलप्रीत सिंह के शानदार पास पर मनदीप सिंह ने स्टिक से दिशा देकर गोल किया. अर्जेंटीना को अगले मिनट पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार गोंजालो पीलाट गोल करने में सफल रहे. इसके साथ ही खेल के अंत तक भारत की ये बढ़त बनी रही और भारतीय टीम ये मुकाबला 2-1 से अपने नाम किया.
बता दें कि भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ खलों में निराशाजनक प्रदर्शन था. भारतीय टीम चौथे स्थान पर रही थी. चैंपियंस ट्रॉफी अगस्त में होने वाले एशियाड और दिसम्बर में होने वाले विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. पिछली बार भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था. वह फाइनल तक पहुंचे थे.
फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों पेनॉल्टी शूटआउट में हार हुई थी. गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में दुनिया की शीर्ष 6 टीमें हिस्सा लेती हैं, जिसमें भारत-पाकिस्तान के अलावा पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, अर्जेंटीना और मेजबान हॉलैंड भाग ले रही हैं.
भारतीय हॉकी टीम का कार्यक्रम
भारत बनाम पाकिस्तान- 23 जून
भारत बनाम अर्जेंटीना- 24 जून
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 27 जून
भारत बनाम बेल्जियम – 28 जून
भारत बनाम नीदरलैंड्स – 30 जून
Gold Poster:गोल्ड के नए पोस्टर में दिखा अक्षय कुमार और अमित साध समेत सभी लीड कास्ट का जलवा
Sourav Ganguly Top 10 Innings Video: ऑफ साइड के मास्टर खिलाड़ी सौरव गांगुली की 10 यादगार पारियां
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…