इस्लामाबाद. पाकिस्तान में हमेशा एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज रहे जिनमें वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर के नाम प्रमुख हैं. इसी क्रम में पाकिस्तान के मौजूदा तेज गेंदबाद मोहम्मद आमिर का नाम लिया जा सकता है जो इस समय अपने बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं. हाल ही में मोहम्मद आमिर ने अपने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने चैम्पियन ट्रॉफी में विराट कोहली को कैसे आउट किया.
चैम्पियन ट्रॉफी के फाइनल में जब विराट कोहली 5 रन बनाकर खेल रहे थे तो उस समय अजहर अली ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर विराट का कैच छोड़ दिया जिससे आमिर काफी परेशान हुए. इसके बाद मोहम्मद आमिर ने ओवर की अगली गेंद पर विराट कोहली को आउट कर दिया. मोहम्मद आमिर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने विराट कोहली को कैसे आउट किया. आमिर ने कहा, जब विराट कोहली बैटिंग करने आए तो मैंने उनको इनस्विंगर गेंद डाली और वह आउट हो गए आमिर के मुतबिक, विराट कोहली का कैच पहले ही मिस हो चुका था, विराट ही एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो मैच को हमसे छीन सकते थे, इसलिए मैंने भगवान से प्रार्थना की और अगली ही गेंद पर शादाब खान ने विराट का शानदार कैच लपका लिया. मोहम्मद आमिर ने ये भी कहा कि उन्होंने रोहित शर्मा को भी इनस्विंगर गेंद पर आउट किया था.
जब मोहम्मद आमिर से ये पूछा गया कि उनके लिए सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से किसका विकेट अहम है? इस सवाल के जवाब में आमिर ने कहा, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों के विकेट उनके लिए अहम हैं, दोनों ही दुनिया के बड़े बल्लेबाज हैं. आमिर ने कहा कि सचिन का विकेट इसलिए अहम है क्योंकि जब मैं टीम में खेलता था तो मैं नया था इसलिए मेरे लिए तेंदुलकर का विकेट अहम था.
गौरतलब है 18 जून 2017 को लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए चैम्पियन ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराया था. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान की तरफ से फखर जमां ने 114 रनों की पारी खेली वहीं मोहम्मद हफीज ने 57 और अजहर अली ने 59 रनों की पारियां खेलीं. जवाब में टीम इंडिया 158 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 76 रन बनाए थे.
ydney Cricket Ground: भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने के इरादे…
वीडियो में ट्रंप की पत्नी मेलानिया भी म्यूजिक पर डांस करती नजर आ रही हैं.…
Pakistan Population : कमर चीमा ने कहा, ‘2047 तक पाकिस्तान की आबादी 38 करोड़ पहुंच…
इस समय इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक फेरारी…
बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नसीरुद्दीन ने साफ कर दिया है कि शेख हसीना…
सीमा पार अल्पसंख्यक समुदाय पर हमलों ने भाजपा को ऐसे समय में समर्थन जुटाने का…