Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Champions Trophy Final 2017: मोहम्मद आमिर ने खोला राज, कहा- चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल में विराट कोहली को इनस्विंगर गेंद पर किया आउट

Champions Trophy Final 2017: मोहम्मद आमिर ने खोला राज, कहा- चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल में विराट कोहली को इनस्विंगर गेंद पर किया आउट

Champions Trophy Final 2017: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल में विराट कोहली को कैसे आउट किया इसका खुलासा एक इंटरव्यू में किया है. मोहम्मद आमिर ने कहा कि जब अजहर अली ने विराट का कैच छोड़ दिया तो मैं काफी परेशान था. लेकिन मैंने अगली ही गेंद पर विराट को आउट कर दिया. उनके मुताबिक अगर विराट कोहली क्रीज पर रुक जाते तो वह हमसे फाइनल मैच छीन सकते थे.

Advertisement
Champions Trophy Final 2017: Pakistan Fast bowler Mohammad Amir Reveals how He Dismissed Indian cricket Team captain Virat Kohli at Lords cricket Stadium London
  • October 17, 2018 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में हमेशा एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज रहे जिनमें वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर के नाम प्रमुख हैं. इसी क्रम में पाकिस्तान के मौजूदा तेज गेंदबाद मोहम्मद आमिर का नाम लिया जा सकता है जो इस समय अपने बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं. हाल ही में मोहम्मद आमिर ने अपने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने चैम्पियन ट्रॉफी में विराट कोहली को कैसे आउट किया.

चैम्पियन ट्रॉफी के फाइनल में जब विराट कोहली 5 रन बनाकर खेल रहे थे तो उस समय अजहर अली ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर विराट का कैच छोड़ दिया जिससे आमिर काफी परेशान हुए. इसके बाद मोहम्मद आमिर ने ओवर की अगली गेंद पर विराट कोहली को आउट कर दिया. मोहम्मद आमिर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने विराट कोहली को कैसे आउट किया. आमिर ने कहा, जब विराट कोहली बैटिंग करने आए तो मैंने उनको इनस्विंगर गेंद डाली और वह आउट हो गए आमिर के मुतबिक, विराट कोहली का कैच पहले ही मिस हो चुका था, विराट ही एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो मैच को हमसे छीन सकते थे, इसलिए मैंने भगवान से प्रार्थना की और अगली ही गेंद पर शादाब खान ने विराट का शानदार कैच लपका लिया. मोहम्मद आमिर ने ये भी कहा कि उन्होंने रोहित शर्मा को भी इनस्विंगर गेंद पर आउट किया था.

https://youtu.be/1QdPFN22E5w

जब मोहम्मद आमिर से ये पूछा गया कि उनके लिए सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से किसका विकेट अहम है? इस सवाल के जवाब में आमिर ने कहा, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों के विकेट उनके लिए अहम हैं, दोनों ही दुनिया के बड़े बल्लेबाज हैं. आमिर ने कहा कि सचिन का विकेट इसलिए अहम है क्योंकि जब मैं टीम में खेलता था तो मैं नया था इसलिए मेरे लिए तेंदुलकर का विकेट अहम था.

गौरतलब है 18 जून 2017 को लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए चैम्पियन ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराया था. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान की तरफ से फखर जमां ने 114 रनों की पारी खेली वहीं मोहम्मद हफीज ने 57 और अजहर अली ने 59 रनों की पारियां खेलीं. जवाब में टीम इंडिया 158 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 76 रन बनाए थे.

BCCI New Rules For Cricketer Wives: BCCI ने मानी विराट कोहली की बात, अब विदेशी दौरों पर पत्नी या गर्लफ्रेंड होंगी साथ

Mahendra Singh Dhoni Daughter Ziva Dhoni Exercise Video: महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा धोनी की एक्सरसाइज देख छूटे अच्छे-अच्छों के पसीने

Tags

Advertisement