चैंपियंस ट्रॉफी में ये होगी भारत की रणनीति, पाकिस्तान की आशाओं पर लगा ग्रहण

नई दिल्ली: इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है जिसे लेकर पाकिस्तान ने भी तैयारी  शुरू कर दी है। हालांकि ऐसे संकेत आ रहे हैं कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस बात के संकेत दे दिए हैं। अगर टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई तो यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मोड से भी हो सकता है। पाकिस्तान के उम्मीद पर पानी फिरने वाला है। भारत के मुकाबले श्रीलंका या यूएई में आयोजित हो सकते हैं।

अमित शाह ने साफ किया रुख

दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के मुद्दे पर कुछ बोल रहे थें। उन्होंने उस दौरान पाकिस्तान को टार्गेट करते हुए कहा जब तक हमारे आपसी संबंध अच्छे नहीं होते और आतंकवाद पुरी तरह खत्म नहीं होता तब तक पाकिस्तान से किसी भी तरह की बातचीत नहीं होगी जिससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। हालांकि इस विषय पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तरफ कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

हाइब्रिड मोड पर हो सकता है टूर्नामेंट

अगर टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई तो चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर हो सकता है। ऐसी भी आशंका है कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान ना जाए। पहले भी ऐसा होने पर भारतीय टीम ने अपने सारे मैच श्रीलंका में खेले थे। इस बार भी अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया अपने सारे मैच श्रीलंका में या फिर यूएई में खेल सकती है।

पाकिस्तान की तैयारी शुरू

पाकिस्तान ने अपनी तैयारी जोरो-शोरो से शुरू कर दी है। उसके लिए आईसीसी ने फंड  भी रीलीज कर दिया है। पाकिस्तान ने स्टेडियम को नए सिरे से तैयार करना शुरू कर दिया है। जिस वजह से इंग्लैंड- पाकिस्तान टेस्ट सीरीज का वेन्यू  बदला जा सकता है। इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच 7 अक्टूबर से सीरीज खेली जानी है। हालांकि उस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

ये भी पढ़ेः-AUS vs SCO: विराट और सूर्या को भी छोड़ा पीछे, ठोक दिया T-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक

Tags

Amit ShahChampions Trophyhindi newsIndiainkhabarpakistan
विज्ञापन