नई दिल्ली: अगले महीने पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी थी, लेकिन फिर भी BCCI ने टीम की घोषणा नहीं की. लेकिन अब इसकी नई तारीख सामने आ गई है, जहां BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने खुलासा किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान 18 या 19 जनवरी को किया जाएगा.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संभव है कि इसी समय इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी हो जाए. खराब परफॉर्मेंस से जूझ रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत की वनडे टीम का हिस्सा बने रहेंगे. हालांकि, अगले हफ्ते जब चयनकर्ता चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चुनने के लिए जुटेंगे तो इस फॉर्मेट में दोनों खिलाड़ियों के भविष्य पर बहस हो सकती है.
बता दें कि इंडिया अपने सभी champions trophy मैच दुबई में खेलेगा, जिसकी शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से होगी. ऐसा तब हुआ जब टीम ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए मेजबान पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था. बांग्लादेश के बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला होगा. ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में भारतीय टीम 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.
इससे पहले शनिवार को बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से कोलकाता में होगी. भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करने के लिए मोहम्मद शमी को फिर से टीम में बुलाया गया है. भारतीय टीम की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, जबकि इस सीरीज के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम का नया उप-कप्तान बनाया गया है.
Also read…