चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में होना है। ICC ने पाया है कि PCB ने अब तक भारत की भागीदारी
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में होना है। ICC ने पाया है कि PCB ने अब तक भारत की भागीदारी के लिए कोई विशेष योजना नहीं बनाई है। भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर संशय बना हुआ है और इसके लिए भारत सरकार की अनुमति लेनी होगी।
PCB ने साफ कर दिया है कि वह अपनी मेजबानी नहीं गंवाना चाहता। दूसरी ओर, भारत हाइब्रिड मॉडल की मांग कर रहा है, जैसा कि एशिया कप 2023 में हुआ था। खबरें हैं कि अगर हाइब्रिड मॉडल लागू नहीं होता, तो टीम इंडिया टूर्नामेंट से नाम वापस भी ले सकती है।
ICC भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को मनाने की कोशिश कर रहा है कि वह अपनी टीम को पाकिस्तान भेज दे। यहां तक कि ICC ने भारत के मैच किसी दूसरी जगह करवाने के लिए बजट को भी मंजूरी दी है, लेकिन PCB ने इस पर अधिक जोर नहीं दिया है। टूर्नामेंट के प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार, भारत के सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाने हैं। अगर हाइब्रिड मॉडल लागू होता है, तो भारत के मैच श्रीलंका या दुबई में करवाए जाने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: आपने गौरवान्वित किया… पीएम मोदी ने ब्रॉन्ज मेडल विजेता सरबजोत सिंह से फोन पर की बात