नई दिल्ली : क्रिकेट का सबसे बड़ा रोमांच कल आपके सामने होगा! IND vs PAK की भिड़ंत यानी जज्बात, जुनून और बेहतरीन क्रिकेट का संगम। यह ऐतिहासिक मुकाबला 23 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि टूर्नामेंट में उनकी आगे की राह काफी हद तक इस मैच के नतीजे पर निर्भर करेगी। अब सवाल यह है कि अगर भारत पाकिस्तान को हराता है तो आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या होगी ? इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
1 इंडिया पाकिस्तान के मैच के दिन आपके घर में क्या माहौल रहता है ?
सब छुट्टी पर रहते हैं 49.00%
पूरा घर स्टेडियम बन जाता है 30.00%
भारत की जीत के लिए पूजा पाठ 16.00%
कह नहीं सकते 05.00%
2 इंडिया पाकिस्तान के मैच के बीच अगर लाइट चली जाए तो आप क्या करेंगे ?
तुरंत दोस्त के घर जाएंगे 07.00%
मोबाइल पर देख लेंगे 77.00%
बिजली विभाग को फोन करेंगे 12.00%
कह नहीं सकते 04.00%
3 अगर भारत पाकिस्तान को हराता है तो आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या होगी ?
पटाखे फोड़ेंगे 54.00%
सोशल मीडिया पर पाक को ट्रोल करेंगे 12.00%
दोस्तों के साथ सड़क पर नाचेंगे 30.00%
कह नहीं सकते 04.00%
4 अगर भारत पाकिस्तान से हार जाए तब आप का क्या रिएक्शन होगा ?
भारत की जीत का भरोसा 51.00%
कोई बात नहीं, अगली बार सही 23.00%
टीवी ऑफ कर के सो जाऊंगा 20.00%
कह नहीं सकते 06.00%
यह भी पढ़ें :-