चैंपियंस ट्रॉफी का वेन्यू फाइनल करने की घड़ी अब आ गई है। आईसीसी एक्शन मोड में है और शुक्रवार को मीटिंग के बाद इस पूरे मामले पर सब फाइनल हो जाएगा
नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेहमान नवाजी करने का मौका इस बार पाकिस्तान को मिला है, लेकिन बीसीसीआई ने पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार कर दिया हैं । BCCI का कहना है कि सिक्योरिटी इशू के चलते हम अपने टीम को पाकिस्तान नहीं भेज सकते। इस बात की सूचना बीसीसीआई ने आईसीसी को दे दी है और आईसीसी ने इस फैसले के बारे में पीसीबी को भी बता दिया है। पीसीबी के सामने आईसीसी ने प्रस्ताव रखा है कि एशिया कप की ही तरह चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल पर कराई जाए। इसमें भारत के सारे मैच किसी दूसरे देश में हों और बाकी मुकाबले पाकिस्तान में ही हो सकते हैं, लेकिन पीसीबी इसके लिए तैयार नहीं हैं।
पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी का ड्रॉफ्ट शेड्यूल तैयार किया है, उसके मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होना है, यानी अब इस टूर्नामेंट में 90 दिन से भी कम समय बचा है। बता दें आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट का शेड्यूल कम से कम 90 दिन पहले आ जाना चाहिए, लेकिन ये वक्त भी अब खत्म हो गया. ये सब कुछ पीसीबी के ज़िद के कारण हो रहा है। इस बीच अब आईसीसी जल्द ही बड़ा फैसला लेने वाला है। पता चला है कि आईसीसी की एक मीटिंग 29 नवंबर को होगी, इसमें इसे मामले को निपटाया जाएगा। यानी अब आईसीसी और ज्यादा वक्त नहीं लगाएगी फैसला लेने में.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पहले ही आर्थिक रूप से दिक्कत में है अगर आईसीसी ने कोई कड़ा फैसला लिया तो पीसीबी को भरी नुकसान हो सकता है. यानी अब चैंपियंस ट्रॉफी का मामला फसा हुआ था, उसका द एंड हो सकता हैं. माना जा रहा है कि पाकिस्तान को अपनी जिद से पीछे हटना ही पड़ेगा। जैसे ही इसका वेन्यू तय होगा, उसके तुरंत बाद शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा।
Read Also – भुवनेश्वर कुमार 11 साल बाद जुदा हुए सनराइजर्स हैदराबाद से, इमोशनल पोस्ट के साथ कहा अलविदा